विज्ञापन
This Article is From May 06, 2020

सरकार ने दिये संकेत- कुछ दिशानिर्देशों के साथ जल्द हो सकती है पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच सरकार ने यह संकेत दिये हैं कि कुछ दिशानिर्देशों के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है.

सरकार ने दिये संकेत- कुछ दिशानिर्देशों के साथ जल्द हो सकती है पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच सरकार ने यह संकेत दिये हैं कि कुछ दिशानिर्देशों के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के बस और कार ऑपरेटरों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी समस्याओं के बारे में पूरी तरह से जागरूक है और उनके मुद्दों का समाधान करने में उनका पूरा समर्थन करेगी. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस और कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'परिवहन और राजमार्गों को खोलना जनता के बीच विश्वास पैदा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन जल्द ही कुछ दिशानिर्देशों के साथ खुल सकता है. हालांकि, उन्होंने बसों और कारों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और हैंड वाश, सैनिटाइजिंग, फेस मास्क जैसे सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने के प्रति आगाह किया. 

बस और कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए, उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय सार्वजनिक परिवहन के लंदन मॉडल को अपनाना चाहता है, जहां सरकारी धन कम से कम है और निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाता है. उन्होंने भारतीय बस और ट्रक निकायों के खराब मानकों की ओर भी इशारा किया. गडकरी ने उनकी अच्छी प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया, जो लंबे समय में स्वदेशी उद्योग के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य होगा.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक को चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 प्रतिशत हुआ. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक लागू रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देरी पर परदा डालने की कोशिश... : रेप और हत्या के मामलों पर ममता बनर्जी को केंद्र सरकार का जवाब
सरकार ने दिये संकेत- कुछ दिशानिर्देशों के साथ जल्द हो सकती है पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत
पीएम मोदी से मिला NBDA डेलीगेशन, न्यूज इंडस्ट्री में आ रही चुनौतियों पर हुई चर्चा
Next Article
पीएम मोदी से मिला NBDA डेलीगेशन, न्यूज इंडस्ट्री में आ रही चुनौतियों पर हुई चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;