Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 72,39,389 हुये

Coronavirus India Updates : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुये लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है.

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 72,39,389 हुये

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 63,509 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 72,39,389 हो गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 63 लाख से अधिक हो चुकी है और मरीजों के ठीक होने की दर 87.05 प्रतिशत पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह आठ बजे कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों को अद्यतन किया. अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में बीमारी से 730 और मरीजों की मौत हो गयी . इन मौतों के साथ ही देश में महामारी से मरने वाले लोगों की तक की संख्या 1,10,586 पर पहुंच गयी है. लगातार छह दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख के नीचे है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुये लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है. देश में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार किया था. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए मंगलवार को 11,45,015 नमूनों की जांच की गई, जबकि देशभर में 13 अक्टूबर तक कुल 9,00,90,122 नमूनों की जांच हो चुकी है.

Oct 14, 2020 21:09 (IST)
पश्चिम बंगाल में मिले 3,677 नए कोरोना संक्रमित, 64 लोगों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल में बुधवार को 3,677 नए COVID19 मामले सामने आए जबकि 3,096 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस दौरान कोरोना से  64 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,05,697 हो गए हैं. जिनमें 2,68,384 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 31,505 सक्रिय मामले है. 
Oct 14, 2020 19:38 (IST)
चंडीगढ़ में 72 नए कोरोना संक्रमित पाए गए
पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 72 नए COVID19 मामले सामने आए है.  12 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 2 की मौत हुई है. मामलों की कुल संख्या अब 13,403 हो गयी है. जिनमें 1085 सक्रिय मामले हैं. 
Oct 14, 2020 16:08 (IST)
उत्तर प्रदेश में 2778 नए कोरोना के मामले आए सामने
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ANI को बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोविड के 2778 मामले सामने आए हैं और 3736 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 4,01,306 है. रिकवरी रेट लगभग 90.24% है. सक्रिय मामले 36,898 है.
Oct 14, 2020 15:29 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में अब तक दस लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 10.15 लाख लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है और इनमें से आठ लाख से अधिक लोग संक्रमित नहीं पाए गए.
Oct 14, 2020 14:52 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 139 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं जबकि 167 लोगों को उपचार के दौरान ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली. जनपद में संक्रमण की वजह से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके साथ कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या यहां 61 हो गई है.
Oct 14, 2020 12:30 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 2,604 नये मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,604 नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2,59,541 पहुंची; बीमारी से 15 और मौत होने से मृतकों की संख्या 1,072 हुई.
Oct 14, 2020 12:30 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 193 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 193 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,561 तक पहुंच गयी, जबकि संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 28 हो गई.
Oct 14, 2020 12:11 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1446 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2.16 लाख हो गए हैं. संक्रमण से आठ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,241 हो गई है.
Oct 14, 2020 12:11 (IST)
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ​हिमाचल प्रदेश के तकीनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मरकंडा कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमित होने वाले वह प्रदेश के पांचवें मंत्री हैं. हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समेत पांचवें मंत्री तथा 12 वें विधायक हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

Oct 14, 2020 11:05 (IST)
सिंगापुर में एक भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिंगापुर में एक भारतीय समेत चार विदेशी नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं . भारतीय नागरिक वतन वापसी के लिये उड़ान पकड़ने से पहले हुई जांच में संक्रमित पाया गया है . बुधवार को मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है .
Oct 14, 2020 11:04 (IST)
कोरोना वायरस से उपचार के बाद ‘सुपरमैन’ की तरह महसूस कर रहा हूं: ट्रम्प
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह कोविड-19 से संक्रमित होने के उपरांत प्रयोगात्मक उपचार के बाद 'सुपरमैन'' (बहुत ताकतवर) की तरह महसूस कर रहे हैं और इस उपचार ने बीमारी के खिलाफ उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर दी है.
Oct 14, 2020 10:10 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 4,036 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह बताया.
Oct 14, 2020 10:05 (IST)
देश में कोविड-19 के 63,509 नए मामले
देश में कोविड-19 के 63,509 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,39,389 हुयी , जबकि इससे 730 और मौत होने से महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,10,586 पर पहुंचा. भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जबकि 63,01,927 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक चुके हैं. 
Oct 14, 2020 09:48 (IST)
देश मे कोरोना मामले 72 लाख पार
- अब तक कुल मामले- 72,39,389 

- बीते 24 घंटे में नए मामले- 63,509 

- बीते 24 घंटे में 74,632 मरीज़ ठीक, 730 की मौत 

- भारत मे कोरोना के 9 करोड़ टेस्ट पूरे हुए
Oct 14, 2020 08:04 (IST)
कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में केंद्रित: मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में केंद्रित है, जिनमें से 15 जिले केवल महाराष्ट्र में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Oct 14, 2020 08:03 (IST)
कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामलों का ‘उल्लेख’ भारत में : आईसीएमआर
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामलों - दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में- का 'उल्लेख' किया गया है. यह जानकारी देश के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधन निकाय ने मंगलवार को दी.
Oct 14, 2020 08:03 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 701 नये मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में सात कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमण से 805 लोगों की जान जा चुकी है.
Oct 14, 2020 08:03 (IST)
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 2,619 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,619 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,47,866 हो गई है.