विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2018

किताब बेचने के लिए सस्ते हथकंडे अपनाने से कश्मीर का सच नहीं बदलेगा, सैफुद्दीन सोज पर होगी कार्रवाई : कांग्रेस

उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, अभिन्न हिस्सा है, और युग युगांतर तक अभिन्न हिस्सा रहेगा. किताब बेचने के लिए अगर कोई सस्ते हथकंडे अपनाता है तो उससे यह सच नहीं बदला जाएगा

किताब बेचने के लिए सस्ते हथकंडे अपनाने से कश्मीर का सच नहीं बदलेगा, सैफुद्दीन सोज पर होगी कार्रवाई : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कश्मीर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के 'आजादी' संबधी विचार का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस ने आज अपने नेता सैफ़ुद्दीन सोज पर निशाना साधा और कहा कि किताब बेचने के लिए सस्ते हथकंडे अपनाने से यह सत्य नहीं बदलने वाला है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.  पार्टी ने कहा कि उसकी जम्मू-कश्मीर इकाई सोज के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''किताब अभी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर जो बातें अखबार में छपी हैं वो किताब में हैं तो हम उसे सिरे से खरिज करते हैं.'' 

गुलाम नबी आजाद के कश्मीर संबंधी बयान पर बीजेपी का प्रहार, रविशंकर बोले- कांग्रेस सेना के साहस को तोड़ रही

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने किया मुशर्रफ़ के कश्‍मीर की आजादी वाले बयान का समर्थन, फंसी पार्टी

उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, अभिन्न हिस्सा है, और युग युगांतर तक अभिन्न हिस्सा रहेगा. किताब बेचने के लिए अगर कोई सस्ते हथकंडे अपनाता है तो उससे यह सच नहीं बदला जाएगा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.' सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर इकाई सोज के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. उन्होंने इस संबंध में सवाल उठाने पर भाजपा पर भी निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि यशवंत सिन्हा कश्मीर को लेकर बयान दे रहे हैं, कोई बात नहीं हो रही है. आडवाणी ने जिन्ना की तारीफ की, भाजपा ने पीडीपी के साथ सरकार चलाई. इन लोगों को जम्मू-कश्मीर पर बात करने से पहले खुद से सवाल करने चाहिए. 

वीडियो : कांग्रेस देश को तोड़ने वाली ताकतों को मजबूत कर रही है : रविशंकर प्रसाद​


उधर, जम्मू कश्मीर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोज ने कहा है कि अपनी किताब में जो बातें उन्होंने लिखी हैं वो उनकी निजी राय है और इनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. सोज ने 'भाषा' के साथ बातचीत में कहा, ''किताब में जो बातें मैंने की वो मेरी निजी राय है. पार्टी से इसका कोई मतलब नहीं है.'' दरअसल, सोज ने अपनी पुस्तक 'कश्मीर: ग्लिम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल' में परवेज मुशर्रफ के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोटिंग की स्थितियां होती हैं तो कश्मीर के लोग भारत या पाक के साथ जाने की बजाय अकेले और आजाद रहना पसंद करेंगे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com