विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

जम्मू कश्मीर में अखबारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सीएम महबूबा मुफ्ती ने जताया खेद

जम्मू कश्मीर में अखबारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सीएम महबूबा मुफ्ती ने जताया खेद
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की फाइल फोटो
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में स्थानीय अखबारों पर प्रतिबंध को लेकर खेद जताया और कहा कि सरकार ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, बल्कि संवाद में कमी के कारण ऐसा हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखबारों के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगाने का सरकार ने जानबूझकर कोई प्रयास नहीं किया, बहरहाल संवाद की कमी के कारण जो भी हुआ वह खेदजनक है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय अखबारों के संपादकों और मालिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। संपादकों और मालिकों ने प्रकाशनों को बहाल करने और कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्थानीय मीडिया के समक्ष आ रहे अन्य मुद्दों पर उनसे मुलाकात की।

प्रवक्ता ने कहा कि महबूबा ने संपादकों और मालिकों को आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों और अखबार के अन्य कर्मियों को अधिकतम सुचारू आवागमन की अनुमति देगी ताकि वे निर्बाध रूप से अपना पेशेवर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संपादकों-मालिकों को आश्वस्त किया कि 'राज्य सरकार किसी भी कीमत पर मीडिया की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, कश्मीर हिंसा, अखबारों पर प्रतिबंध, Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti, Kashmir Violence, Ban On News Papers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com