दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती को हटाने की मांग करते हुए सचिवालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान तमाम नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
भाजपा का आरोप है कि सोमनाथ भारती को पद से हटाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने चैंबर से बाहर निकल कर प्रदशर्नकारियों से मुलाकात की और उनका मांगपत्र लिया।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को सोमनाथ भारती को हटाने के लिए 26 जनवरी तक का समय दिया था। भाजपा का कहना है कि विदेशी महिलाओं के बदसलूकी करने और दिल्ली पुलिस को गलत आदेश देने के मामले में सोमनाथ भारती आरोपी हैं, ऐसे में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं