विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

भारती को हटाने की मांग : मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने भाजपा का धरना

सीएम कार्यालय के बाहर धरना

नई दिल्ली:

दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती को हटाने की मांग करते हुए सचिवालय के बाहर धरना दिया।  इस दौरान तमाम नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

भाजपा का आरोप है कि सोमनाथ भारती को पद से हटाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने चैंबर से बाहर निकल कर प्रदशर्नकारियों से मुलाकात की और उनका मांगपत्र लिया।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को सोमनाथ भारती को हटाने के लिए 26 जनवरी तक का समय दिया था। भाजपा का कहना है कि विदेशी महिलाओं के बदसलूकी करने और दिल्ली पुलिस को गलत आदेश देने के मामले में सोमनाथ भारती आरोपी हैं, ऐसे में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली की सरकार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कानूनमंत्री सोमनाथ भारती, सोमनाथ भारती, भाजपा विधायकों का धरना, डॉ हर्षवर्धन, Chief Minister Arvind Kejriwal, Law Minister Somnath Bharti, BJP MLA's Dharna