विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

बिहार-झारखंड ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों के लिए बनाया वापसी का रास्ता, जारी किए हेल्पलाइन नंबर और रजिस्ट्रेशन फॉर्म

बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) दोनो राज्यों के लाखों लोग देश के कई राज्यों में फंसे हैं. इनमें अधिकांश प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

बिहार-झारखंड ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों के लिए बनाया वापसी का रास्ता, जारी किए हेल्पलाइन नंबर और रजिस्ट्रेशन फॉर्म
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने में जुटी सरकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना:

बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) दोनो राज्यों के लाखों लोग देश के कई राज्यों में फंसे हैं. इनमें अधिकांश प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राएं शामिल हैं. केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद अब फंसे लोगों को उनके राज्य तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. हालांकि, अधिकांश लोगों की दिक्कत हैं कि उन्हें पता नहीं कि वापसी के लिए घर जाने वाली ट्रेन में वो कैसे बैठ पाएंगे. इसे देखते हुए शनिवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट कर लोगों के लिए एक फ़ॉर्म जारी किया.

सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "साथियों, प्रवासी श्रमिकों के झारखण्ड वापसी हेतु हमने पंजीकरण की व्यवस्था की है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप यह प्रपत्र भर सकते हैं. साथ ही आप हेल्पलाइन के नम्बरों पर भी फ़ोन कर सकते हैं. हम आपके सकुशल झारखण्ड वापसी हेतु हर सम्भव प्रयास कर रहें हैं. 

वहीं, बिहार के आपदा राहत विभाग ने अपने सारे नम्बर जारी किये, जिस पर संपर्क कर लोग अपने वापस लौटने का इंतज़ाम कर सकते हैं. evt2d7ao

कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के मद्देनजर सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई कर दिया है. साथ ही सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों और अन्य को उनके गृह राज्य में पहुंचाने की व्यवस्था करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने पहले फंसे लोगों को उनके राज्यों तक भेजने के लिए सिर्फ बसों की अनुमति दी थी, लेकिन राज्य सरकारों के अनुरोध के बाद विशेष ट्रेनों की अनुमति दी गई.      

वीडियो: साइकिल से बिहार-झारखंड के लिए रवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: