विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

'भारत के साथ 500 अरब डॉलर का व्यापार करना चाहता है अमेरिका'

नई दिल्ली:

बराक ओबामा के साथ मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले हफ्ते तीन दिवसीये भारत यात्रा पर आ रहे हैं। वे यहाँ गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि होने के अलावा, आगरा भी जाएंगे। उनकी यात्रा से जुड़ी तैयारियाँ अंतिम चरण में है, ऐसे में भारतीय और अमेरिकी अधिकारी एक 'स्पेशल मोमेन्ट' का ख़ाका तैयार करने की कोशिश में लगे हैं।

ये स्पेशल मोमेंट या ख़ास लम्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल अमेरिका यात्रा के तर्ज पर होगा जब बराक ओबामा नरेंद्र मोदी को अचानक अपने साथ मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक की सैर कराने ले गए थे।
    
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक ये स्पेशल मोमेंट, महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट की पैदल सैर या ज्वाईंट रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण भी हो सकता है, जिसका नाम 'प्रगति की दिशा में किया जा रहा काम' हो सकता है। प्रधानमंत्री हर महीने 'मन की बात' नाम का रेडियो कार्यक्रम करते हैं जिसमें वो आम लोगों से बातचीत करते हैं।    

पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बराक ओबामा द्वारा जारी किए गए संयुक्त वक्तव्य को, ''चलें साथ-साथ'' का नाम दिया गया था। इस वक्तव्य में दोनों नेताओं ने और बेहतर आर्थिक और कूटनीतिक साझेदारी पर ज़ोर दिया था। दोनों नेताओं ने वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक साझा संपादकीय भी लिखा था।

भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने बराक ओबामा की भारतीय यात्रा को दोनों देशों के संबंध में एक बेहद महत्वपूर्ण विस्तार बताया है। रिचर्ड वर्मा ने अमेरिकी सरकार के उस लक्ष्य की तरफ भी इशारा किया जिसके तहत अमेरिका अगले एक साल में दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार को 100 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर करना चाहता है।

बराक ओबामा 25 जनवरी को भारत पहुंच रहे हैं और तीन दिनों तक यहाँ रहेंगे। वे गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।  

पिछले साल जब मोदी अमेरिका गए थे, तब ओबामा ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए, प्रधानमंत्री मोदी को व्हाईट हाउस से सिविल राईट्स एक्टिविस्ट मार्टिन लूथर किंग जूनियर की स्मारक तक खुद लेकर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, भारत, अमेरिका, Narendra Modi, Barak Obama, India, America