विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

RO प्लांट की स्थापना के लिए नाबार्ड ने पंजाब के लिए आवंटित किए 177 करोड़ रुपए

RO प्लांट की स्थापना के लिए नाबार्ड ने पंजाब के लिए आवंटित किए 177 करोड़ रुपए
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: नाबार्ड ने 843.75 किलोमीटर जलमार्ग बनाने और पानी को साफ करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) संयंत्र की  176.68 करोड़ रुपए का ऋण आवंटित किया है।

जलमार्ग बनने से किसानों को जलापूर्ति हो सकेगी
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नाबार्ड ने मुक्तसर जिले में नहरों के मुख्य जलमार्ग बनाने और 546 गांवों में 555 आरओ संयंत्र स्थापित करने के लिए 176.68 करोड़ रुपए का ऋण आवंटित किया है। जलमार्ग बनने से किसानों को जलापूर्ति हो सकेगी।

46,420 हेक्टेयर कृषि भूमि का फायदा होगा
नाबार्ड ने कहा कि 46,420 हेक्टेयर कृषि भूमि का फायदा होगा। इसके अलावा 555 आरओ संयंत्र की स्थापना से सुरक्षित पेय जल की आपूर्ति हो सकेगी जिससे यूरेनियम, कैडमियम, सेलेनियम जैसे अन्य तरह के खतरनाक धातुओं के मिश्रण से निजात मिलेगी। 70 साल और इससे ऊपर के अकेले रहने वाले बुजुर्गों को पानी की आपूर्ति मुफ्त की जाएगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
RO प्लांट की स्थापना के लिए नाबार्ड ने पंजाब के लिए आवंटित किए 177 करोड़ रुपए
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com