
अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा संग जिम में पसीना बहाते नजर आए.
बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों लॉकडाउन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. क्वारंटीन रहते हुए सोशल मीडिया पर सभी अपनी फिटनेस के राज खोल रहे हैं. सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त अंदाज में योग करती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने लॉकडाउन के दौरान कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वे अपनी फिटनेस से जुड़ी जानकारी साझा करती दिखीं. हाल ही में शेयर किए इस वीडियो में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इससे पहले योग से जुडी वीडियो भी इस बॉलीवुड अदाकारा ने साझा की.
यह भी पढ़ें
अंबानी फैमिली के इवेंट में लगा बॉलीवुड सितारों का तांता, दीपिका से लेकर आलिया भट्ट की एंट्री ने जीता फैंस का दिल, देखें PICS
तस्वीर में दिख रहे ये दो भाई हैं 70s के दिग्गज एक्टर के बेटे, खुद भी हैं टैलेंटेड एक्टर, क्या पहचान पाए आप?
सलमान के ब्लॉकबस्टर फिल्म की हीरोइन है झूला झूल रही ये लड़की, आज इनके दोनों बच्चे हैं एक्टर, पहचाना क्या?
इस वीडियो में दोनों का अंदाज देखने लायक है.
इसे पहले भी बॉलीवुड अदाकारा ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ योगा करते हुए वीडियो साझा किया था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था. ''मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे सख्त दोस्त. एक स्थिर रिश्ते के लिए एक संतुलित केंद्र, फ्लेक्सिबल दिमाग, आपसी ताकत और गहरे विश्वास की जरूरत है. यह पोज उसका प्रतीक है. आई लव यू दोस्तों !!''
सुष्मिता की बेटी भी हैं कमाल! सुष्मिता सेन की छोटी बेटी ने भी स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए मां के साथ कसरत शुरू की है. सुष्मिता ने अपनी बेटी का वीडियो भी साझा किया है.
शायद योग और फिटनेस के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) दोनों ही एकसी भावना रखते हैं. तभी अक्सर दोनों इनके वीडियो और तस्वीरें साझा करते हैं.
इसी बीच दोनों की कैमिस्ट्री भी दिख जाती है. जैसे की इस वीडियो में जिसमें कि दोनो ही योग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में रोहमन शॉल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के माथे पर किस भी करते हैं.