Advertisement

कब्ज दूर करें, बेहतर पाचन, मजबूत बाल और ग्लोइंग स्किन के लिए रोज़ पिएं ये जूस, जानें 5 फायदे

एलोवेरा जूस हमारे शरीर के लिए ज़रूरी विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह हमारी पूरी सेहत के लिए अच्छा है. प्रोटीन, विटामिन समेत एंटी-ऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है. 

Advertisement
Read Time: 25 mins
Aloe Vera Juice Benefits: ऐलोवेरा जूस का नियमित सेवन पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकता है.

दमकती त्वचा कैसे पाएं, बालों का झड़ना कैसे रोकें, कब्ज को तुरंत दूर करने के उपाय क्या हैं, इम्यूनिटी को कैसे बूस्ट करें. सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें, तेजी से वजन कम कैसे करें... अगर इन सभी सवालों का जवाब हमें बस एक शब्द में देने के लिए कहा जाएगा तो हमारा जवाब होगा एलोवेरा... जी हां, वो अपने गाना तो सुना ही होगा जिसमें एलोवेरा के कमाल का जिक्र किया गया था... खैर, ऐलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो औषधिय गुणों से भरपूर है और आपकी पूरी सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है. त्वचा की देखभाल करने से लेकर मजबूत बाल पाने के घरेलू नुस्खों में भी ऐलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं यह पेट से संबंधित कई बीमारियों, दांतों की समस्या, सिरदर्द, भूख न लगना जैसी दिक्कतों को बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता है. तो चलिए जातने हैं रोजाना एलोवेरा जूस पीने के फायदों के बारे में- 

Advertisement

इम्यूनिटी करे बूस्ट 

एलोवेरा जूस हमारे शरीर के लिए ज़रूरी विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह हमारी पूरी सेहत के लिए अच्छा है. प्रोटीन, विटामिन समेत एंटी-ऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है. 

Aloe Vera Juice Benefits:  ऐलोवेरा का जूस पीने से चेहरे पर चमक आती है.

पेट से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर 

ऐलोवेरा जूस का नियमित सेवन पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकता है. यह बदहज़मी, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.

Advertisement

हार्मोनल समस्याओं के लिए

जी हां, आपने सही पढा एलोवेरा जूस का इस्तेमाल हार्मोनल समस्याओं के लिए उपयोग होने वाले कई हर्बल टॉनिक में किया जाता है. यह कई तरह से आपके लिए फायदेमंद हैं. लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के हार्मोनल समस्याओं के लिए इसका उपयोग न करें.

Advertisement

बेदाग और दमकी त्वचा के लिए एलोवेरा 

यह तो आपने खूब सुना होगा कि एलोवेरा कोमल और बेदाग त्वचा व बालों को मजबूत करने में मददगार है. सर्दियों में त्वचा की देखभाल के घरेलू नुस्खों में एलोवेरा जेल को खूब इस्तेमाल किया जाता है. ऐलोवेरा का जूस पीने से चेहरे पर चमक आती है और बाल भी मजबूत होते हैं. यह कील, मुहांसे और स्किन से संबंधित बीमारियां अक्सर पेट की बीमारियों से संबंध रखती हैं. ऐलोवेरा का जूस इन सारी परेशानियों को दूर कर चेहरे पर चमक लाता है.

Advertisement

लीवर और एनीमिया के लिए 

एलोवेरा जूस अगर आप पीते हैं तो यह आपके लीवर की सेहत के लिए अच्छा है. लीवर की सेहत अच्छी होने का संबंध एनीमिया की स्थि‍ति में सुधार से लगाया जा सकता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल लीवर और एनीमिया से जुड़ी समस्याओं के निदान में किया जाता है.

Advertisement

एलोवेरा जूस को कैसे पिएंं?

एलोवेरा जूस पीने का सही समय सुबह-सुबह खाली पेट माना जाता है. रोजाना सुबह 20 मिलीलीटर ऐलोवेरा जूस लेने की सलाह दी जाती है. आप इसे एक गिलास पानी में मिलाकर ले सकते हैं. ऐलोवेरा का जूस पीने में थोड़ा कड़वा हो सकता है. बाज़ार में इसके कई फ्लेवर आसानी से मिल जाते हैं आप उनमें से किसी को चुन सकते हैं.

अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.

10 Cancer Myths: कैंसर से जुड़ी 10 सबसे जरूरी बातें, Doctor से जानें-


Featured Video Of The Day
Pune Porsche Case में आरोपी के दादा Surendra Agarwal से जुड़े और पुराने Case की एक और झलक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: