विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2024

दांतों का पीलापन ब्रश करने के बाद नहीं हट रहा, तो नींबू में सिर्फ इस चीज को मिलाकर मलें, मददगार हो सकता है ये नुस्खा

Peele Danto Ko Safed Karna: दांतों के जिद्दी पीलेपन घर पर ही कुछ चीजों की मदद से साफ कर सकते हैं. अगर आप मोतियों की तरह चमकदार दांत पाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए ऐसा ही कारगर घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं.

दांतों का पीलापन ब्रश करने के बाद नहीं हट रहा, तो नींबू में सिर्फ इस चीज को मिलाकर मलें, मददगार हो सकता है ये नुस्खा
How To Clean Teeth Yellowness: ये दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने के कारगर घरेलू उपाय हैं.

Home Remedies For Yellow Teeth Whitening: अक्सर आपको लगता होगा कि आपके दांत पीले दिख रहे हैं, जबकि आपने सुबह ब्रश भी किया था. ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है. दांतों का पीलापन सिर्फ ब्रश करने से खत्म नहीं हो सकता है. पीले दांत की समस्या इतनी आसानी से दूर नहीं होती है. हालांकि दांतों के पीलेपन का कारण कई हो सकते हैं, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय भी हैं. दांतों की पीलापन एक आम समस्या है जो अक्सर हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे की बुरी खानपान की आदतें, तंबाकू का सेवन और अन्य कई कारक, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर आप दांतों को चमकाने के उपाय, पीले दांतों को सफेद कैसे करें, दांतों का पीलापन कैसे हटाएं जैसे सवालों के जवाब तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए यहां कुछ असरदार घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जो आसानी से हफ्तेभर में पीले पड़े आपके दांतों को सफेद करने में मदद करेंगे.

दांतों का पीलापन हटाने के कारगर घरेलू उपाय | Effective Home Remedies To Remove Teeth Yellowness

Latest and Breaking News on NDTV

1. नींबू और सोडा बायकार्बोनेट

  • नींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा सा सोडा बायकार्बोनेट मिलाएं.
  • इस मिश्रण को दांतों पर लगाकर दस मिनट तक रखें.
  • फिर मुंह धो लें.

2. नींबू और नमक

  • एक छोटी चमच्च नमक और एक छोटा चमच्च नींबू का रस लें.
  • इस मिश्रण को दांतों पर मसाज करें.
  • फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.

यह भी पढ़ें: सुबह शाम पिएं इस चीज का काढ़ा, 15 दिनों में पेट की चर्बी जाएगी पिघल, मोटा पेट रह जाएगा बस आधा, फिट दिखेंगे आप

3. नींबू और स्ट्रॉबेरी

  • एक छोटी छोटी स्ट्रॉबेरी को मश करके उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं.
  • इस मिश्रण को दांतों पर लगाएं और दस मिनट तक रखें.
  • फिर साफ पानी से मुंह धो लें.

4. नींबू और लेमन चिल्ली पाउडर

  • एक छोटा चमच्च नींबू का रस और थोड़ा सा नीबू चिल्ली पाउडर मिलाएं.
  • इस मिश्रण को दांतों पर लगाएं और दस मिनट तक रखें.
  • उसके बाद साफ पानी से मुंह धो लें.

इन उपायों को रेगुलर अपनाकर आप दांतों का पीलापन कम कर सकते हैं और अपनी मुस्कान को निखार सकते हैं. नियमित उपयोग से आपके दांतों की चमक में सुधार हो सकता है. अगर दांतों की पीलापन बहुत ज्यादा है या ये उपाय आपके लिए काम नहीं कर रहे हैं, तो किसी डेंटिस्ट से सलाह लें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com