
हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक सर्जरी के वक्त इस बात का खुलासा किया कि विटामिन डी की कमी से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है। यह निष्कर्ष इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विटामिन डी की कमी से चिकित्सकों को वह जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वह विचार कर सकते हैं कि इस रोग से पीड़ित मरीज के प्रोस्टेट को हटा देना चाहिए या फिर दवाओं से कंट्रोल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
शरीर में विटामिन डी की कमी से दिखते हैं कई संकेत, वक्त रहते पहचानें और इस तरह करें पूरी Vitamin D Deficiency
Vitamin D: थकान, पीठ दर्द, कमजोर हड्डियां विटामिन डी की कमी के हो सकते हैं संकेत, यहां जानें दूर करने के उपाय
इस Vitamin की कमी से नहीं आती रात को नींद, यहां है Sleeping Time बढ़ाने में मददगार फूड्स की लिस्ट
अमेरिका की फ्रीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडसिन से इस अध्ययन के मुख्य लेखक एडम मुर्फी ने बताया, "विटामिन डी की कमी एक बायोमार्कर के रूप में प्रोस्टेट कैंसर की भविष्यवाणी कर सकती है।"
मुरफी ने बताया, विटामिन डी हड्डियों और अन्य बीमारियों की गंभीरता के लिए एक बायोमार्कर है, इसलिए सभी पुरुषों को अपने विटामिन डी के स्तर की जांच समय-समय पर कराती रहनी चाहिए।
यह शोध पत्रिका 'क्लीनिकल ऑफ ओन्कोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)