विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

पुरुषों में विटामिन डी की कमी से हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा

पुरुषों में विटामिन डी की कमी से हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा
न्यूयॉर्क: हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक सर्जरी के वक्त इस बात का खुलासा किया कि विटामिन डी की कमी से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है। यह निष्कर्ष इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विटामिन डी की कमी से चिकित्सकों को वह जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वह विचार कर सकते हैं कि इस रोग से पीड़ित मरीज के प्रोस्टेट को हटा देना चाहिए या फिर दवाओं से कंट्रोल करना चाहिए।

अमेरिका की फ्रीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडसिन से इस अध्ययन के मुख्य लेखक एडम मुर्फी ने बताया, "विटामिन डी की कमी एक बायोमार्कर के रूप में प्रोस्टेट कैंसर की भविष्यवाणी कर सकती है।" 

मुरफी ने बताया, विटामिन डी हड्डियों और अन्य बीमारियों की गंभीरता के लिए एक बायोमार्कर है, इसलिए सभी पुरुषों को अपने विटामिन डी के स्तर की जांच समय-समय पर कराती रहनी चाहिए।

यह शोध पत्रिका 'क्लीनिकल ऑफ ओन्कोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है। 




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vitamin D, Prostate Cancer, विटामिन डी, प्रोस्टेट कैंसर