
Benefits Of Pineapple: अनानास को औषधीय गुणों की खान कहा जाता है.
खास बातें
- अनानास में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
- इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अनानास जूस लाभदायक माना जाता है.
- अनानास आखों के लिये बहुत फायदेमंद माना जाता है.
Benefits Of Pineapple: अनानास में एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है. अनानास का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. अनानास जिसे पाइनएप्पल के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा फल है, जो दिखने मे बाहरी रूप से सामान्य तौर पर हरे रंग का काटेदार फल होता है और अन्दर से पीले रंग का थोडा कड़क, खट्टा-मीठा व रसिला होता है. अनानास पोषक त्तवो से भरपूर मना जाता है. अनानास को पेट की गैस, दर्द, एसिडिटी और शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए लाभदायक माना जाता है. अनानास पौष्टिक गुणों का भण्डार माना जाता है. जो हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. अनानास को औषधीय गुणों की खान कहा जाता है. अनानास को कई उपचार में इस्तेमाल किया जाता है. इसमे कैल्शियम और मिनरल के गुण पाए जाते हैं. जो हेल्थ को कई बीमारियों से बचाने में मददगार माने जाते हैं. तो चलिए हम आपको आज अनानास के फायदों के बारे में बताते हैं.
अनानास के स्वास्थ्य लाभः (Health Benefits Of Pineapple)
1. हड्डियोंः
यह भी पढ़ें
Pineapple: अनानास इन 7 स्वास्थ्य समस्याओं को दूर रखने के लिए माना जाता है अच्छा, जानें डेली सेवन करने के गजब फायदे
Ananas Ke Fayde: इम्यूनिटी को बढ़ाने से लेकर वजन को घटाने तक, जानें अनानास के 5 कमाल के फायदे
Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं अनानास, बस इन बातों का रखें खास ख्याल नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने...

अनानास का जूस पीना हड्डियों के लिए फायदेमंद माना जाता है. हड्डियों की मजबूती के लिये पाइनएप्पल जूस बहुत ही अच्छा होता है, क्योकि इसमें मिनरल्स और विटामिन के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
2. आखोंः
अनानास का सेवन फ्रूट चार्ट के रूप मे या जूस के रूप मे कैसे भी करें. ये हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. अनानास में विटामिन ए पाया जाता है, जो आखों के लिये बहुत फायदेमंद माना जाता है.
3. इम्यूनिटीः
इम्यूनिटी पॉवर जिसे रोग प्रतिरोधक शक्ति भी कहा जाता है, इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए मौसमी फल और सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए. इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अनानास जूस लाभदायक माना जाता है.
4. वजन घटानेः
अनानास में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. वजन घटाने के लिए अनानास का जूस बहुत फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि अनानास में कैलोरी की मात्रा कम होती है. जो वजन घटाने में मददगार मानी जाती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Chhath Puja 2020: छठ पूजा के प्रसाद के लिए घर पर कैसे बनाएं रसिया (गुड़ की खीर)
Diabetes Diet: ज्यादा अंडे खाने से बढ़ सकता है डायबिटिज होने का खतरा - Experts Reveal
Side Effects Of Tulsi: हेल्थ के लिए नुकसानदाक भी है अत्याधिक तुलसी का सेवन, जानें ये चार कारण
कब से शुरू होगा छठ पूजा का पर्व, जानें इस त्योहार से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स
सुबह खाली पेट कच्चा लहसुन खाने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जाने ये 6 अद्भुत लाभ!