विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 28, 2018

फूड ब्लॉग: जब अन्नप्राशन के दौरान पहली बार उस नन्हीं जीभ को मिला था अन्न का स्वाद...

हिंदू धर्म में जीवन के अहम अनुष्ठानों में से एक है अन्नप्राशन अनुष्ठान. अन्नप्राशन वास्तव में वह समय है जब बच्चे को पहली बार अन्न खिलाया जाता है.

फूड ब्लॉग: जब अन्नप्राशन के दौरान पहली बार उस नन्हीं जीभ को मिला था अन्न का स्वाद...

मेरी बेटी शरण्या उस समय महज 6 महीने की थी, उसे ठीक से बैठना तो आ गया था, लेकिन खुद के पैरों पर खड़े होने और अपनी जिंदगी का पहला कदम उठाने के लिए में उसे अभी और समय बाकी था. अभी तक वह ब्रेस्टफीड पर ही थी, क्योंकि डॉक्टर्स ने हमें यह हिदायत दी थी कि बच्चे के शुरुआती 6 महीनों तक उसे सिर्फ मां का दूध देना है. इन छह महीनों में भले ही मैंने इस बात को पूरे नियम से निभाया कि उसे ब्रेस्टफीड ही दूं, लेकिन बड़े होते उसके मन और बदलते स्वाद ने हमारी थालियों की ओर उसका मन खूब आकर्षित किया था... वह अक्सर लपक कर हमारे खाने पर टूट पड़ती और उसे अपने नन्हें नन्हें हाथों में भर लेती, लेकिन हमने कभी उसे उसके लक्ष्य में पूरा नहीं होने दिया... 

 

फूड ब्लॉग: मां क्यों हर चीज में मिला देती थी चकुंदर और इसे बताती थी जादूगर...


आज छह महीने बाद वह समय आ चुका था जब उसे वह करने दिया जाए, जिसके लिए बीते कई महीनों से वह प्रयासरत्त थी... जी हां, अब समय था अन्नप्राशन अनुष्ठान का. हिंदू समाज में यह बच्चे के जीवन का एक अहम पल होता है. जैसा कि हम जानते हैं शुरुआती छह महीनों तक नवजात शिशुओं को बेहद सावधानी और ध्यान से रखा जाता है. इन छह महीनों में सिर्फ मां का दूध ही बच्चे को दिया जाता है. और इन छह महीनों के बाद जब उसे तरल पदार्थ से ठोस भोजन देना शुरू किया जाता है तो यह उसके जीवन का एक अहम पड़ाव होता है... इस समय को हिंदू समुदाय में व्यापक रूप से मनाया जाता है, जिसे अन्नप्रसार नाम से जाना जाता है.

क्या है अन्नप्राशन अनुष्ठान ?


हिंदू धर्म में जीवन के अहम अनुष्ठानों में से एक है अन्नप्राशन अनुष्ठान. अन्नप्राशन वास्तव में वह समय है जब बच्चे को पहली बार अन्न खिलाया जाता है. अन्नप्राशन एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है 'भोजन खिलाना'. और इस अनुष्ठान के दौरान क्योंकि जीवन में पहली बार अन्न दिया जाता है तो यह पूरे परिवार के लिए पर्व की तरह होता है.

baby


यह अनुष्ठान उत्तर भारत, बंगाली समुदाय, और मलयाली समुदाय में काफी अहम महत्व रखता है. जहां उत्तर भारत में इसे अन्नप्राशन कहा जाता है वहीं बंगाली में इसे चोरुनल वे घारवाल में इसे भक्तखुलई के रूप में जाना जाता हैं.

कैसे किया जाता है अन्नप्राशन संस्कार?

अन्नप्राशन संस्कार समारोह को 4 महीने से कम उम्र के बच्चे या पहले साल पूरा होने के बाद नहीं किया जाना चाहिए. यह संस्कार किस स्तर पर किया जाएगा यह परिवार के अपने निर्णय पर होता है. कुछ लोग इसे बड़े स्तर पर मनाते हैं, तो कुछ इसे घर के लोगों के साथ ही छोटे स्तर पर मनाते हैं.  पहला प्रसाद देवी देवताओं के लिए बनाया जाता है. लोग बच्चे की स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए कामना करते हैं और अन्न का आहार देने से पहले उसको आशीर्वाद देते हैं. बच्चे के इस संस्कार के दौरान पारंपरिक कपड़े पहनाए जाते हैं. शिशु को अपने मामा की गोद में बैठाया जाता हैं जो उन्हें ठोस भोजन का पहला निवाला खिलते हैं.  

rice flour 620


मामा के द्वारा पहला निवाला खिलने के बाद, परिवार के दूसरे लोग भी बच्चे को अपने हाथ से भोजन चखाते हैं. इस दौरान बच्चे को चांदी की थाली में खाना दिया जाता है. इस समारोह में चावल, मछली और सब्जियों की एक कटोरी और गुड़ जैसे अन्य खाद्य पदार्थ होते हैं. पुजारियों को पूजा करने के लिए बुलाया है और बच्चे की स्वस्थ और शुभ शुरुआत के लिए प्रार्थना की जाती है.

Festivals 2018: पनीर के ये 5 पकवान मुंह में ला देंगे पानी...
 

क्या है महत्व?
भारत में अन्नप्राशन संस्कार की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है. कुछ इतिहासकारों के अनुसार, यह समारोह ईरानी संस्कृति और पारसी के बीच भी प्रचलित है. बंगाल में, अन्नप्राशन 'मुखखे भाट' के रूप में भी जाना जाता है. बच्चा जब 6 से 9 महीनों की उम्र के बीच तरल पदार्थ से ठोस पदार्थ लेने के लिए तैयार होता है तब यह समारोह किया जाता है. लड़कों के लिए, यह समारोह छठे या आठवें माह में आयोजित किया जाता है, और लड़कियों के लिए शुभ तारीख के अनुसार. अगर अन्नप्राशन के लिए अभी बच्चा कमजोर है, तो समारोह बाद में किया जा सकता है. हिंदू ग्रंथों के मुताबिक, अन्नप्राशन समारोह को 4 महीने से कम उम्र के बच्चे या पहले साल पूरा होने के बाद नहीं किया जाना चाहिए.

और फीचर्स के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Benefits Of Sahjan: डायबिटीज में फायदेमंद हैं सहजन की पत्तियों का सेवन, जानें 6 अद्भुत लाभ!
फूड ब्लॉग: जब अन्नप्राशन के दौरान पहली बार उस नन्हीं जीभ को मिला था अन्न का स्वाद...
Green tea side effects Green Tea Pine ke Nuksaan
Next Article
जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी दे सकती है भयंकर नतीजा, यहां जाने Green Tea के Side Effects
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;