विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

Divyanka Tripathi: क्या है कीटो डाइट जिसका लुत्फ उठाती नजर आईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi With Keto Meal: टीवी की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं दिव्यांका त्रिपाठी (Diyanka Tripathi). एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं.

Divyanka Tripathi: क्या है कीटो डाइट जिसका लुत्फ उठाती नजर आईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी
Keto Meal: दिव्यांका ने इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है.

Divyanka Tripathi With Keto Meal: टीवी की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं दिव्यांका त्रिपाठी (Diyanka Tripathi). एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं, पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें से घर घर में चर्चित हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत डीडी के आकाश वाणी से की. दिव्यांका ने इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है. लेकिन वो आपकी और हमारी तरह खाने की भी बड़ी शौकीन हैं. एक्ट्रेस कभी भी इस बात को दिखाने में नहीं कतराती और वो हर तरह के फूड को आजमाना पसंद करती है. अगर आप उसे सोशल मीडिया फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वो इस तरह के पोस्ट और स्टोरीज को अक्सर शेयर करती है. और एक बार फिर से उन्हें स्वादिष्ट कीटो डाइट का लुत्फ उठाते देखा गया. 

दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपने कीटो डिजर्ट का एक स्नैपशॉट पोस्ट किया. उनकी फ्लेट में, हम पीनट बटर जैसा डिजर्ट देख सकते थे. इस डिजर्ट को बिस्कुट क्रम्बल के साथ टॉप पर कवर किया गया. अपनी स्टोरी में, एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया "इन कीटो डिजर्ट @gracy_divek के लिए धन्यवाद." इसे यहां देखें: 

100वें साल में प्रवेश करने वाली हैं देश के पीएम की मां Heeraben Modi, 18 जून को है जन्‍मदिन, जानें क्या है उनकी डाइट और फिटनेट सीक्रेट...

pktuso88

क्या है कीटो डाइट- What Is Keto Diet? 

कीटो डाइट में मुख्यरूप से मांस-मछली और लो कार्ब सब्जियों को शामिल किया जाता है. सी फूड, चिकन, मीट, मछली, अंडा, केल, पत्तागोभी, फूलगोभी, ब्रोकोली, शिमला मिर्च, टमाटर आदि खा सकते हैं. उन सब्जियों को खाएं, जिनमें स्टार्च, कैलोरी, कार्ब्स नहीं होता. इसे वजन घटाने के लिए सबसे अच्छी डाइट में से एक माना जाता है. और ये सेलिब्रिटीज के बीज काफी पॉपुलर है.

दिव्यांका अक्सर गैस्ट्रोनॉमिक एक्सपीरियंस से हमें ड्रूल करती हैं. इससे पहले उन्होंने आइसक्रीम को अपने दिल का रास्ता बताते हुए अपनी पसंद का इजहार किया था. 

Hair Care: 25, 30 की छोटी उम्र में ही सफेद हो गए हैं बाल, तो बालों को काला करने के लिए आजमाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

दिव्यांका (Divyanka) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने विवेक दहिया (Vivek Dahiya) से साल 2016  में शादी की और कपल खुशहाल लाइफ इंजॉय कर रहा है.

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com