विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

'ए जेंटलमैन': अपना 'सुंदर, सुशील और रिस्‍की' स्‍टाइल दिखाने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा बेकरार

सिद्धार्थ ने कहा, 'जहां एक लड़का मेहनती है और जीवन की सभी चीजों का हल निकाल लेता है और एक अच्छी लड़की से शादी करना चाहता है, तो वहीं दूसरा किरदार आक्रमक है और सभी से लड़ने के लिए तैयार हैं.'

'ए जेंटलमैन': अपना 'सुंदर, सुशील और रिस्‍की' स्‍टाइल दिखाने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा बेकरार
फिल्‍म 'ए जेंटलमैन' का एक सीन में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा.
नई दिल्‍ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस बात पर पूरा यकीन है कि उनकी आने वाली फिल्म 'ए जेंटलमैन' में दर्शकों को उनका सुंदर, सुशील, रिस्की अंदाज जरूर पसंद आएगा. इस फिल्म में वह अलग तरह की दोहरी भूमिकाओं में हैं, जो इससे पहले अन्य फिल्मों में नहीं देखी गई. लंदन से लौटे सिद्धार्थ ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'ए जेंटलमैन' एक मजेदार पॉपकॉर्न एक्शन फिल्म है और मैं दो भूमिकाएं निभाने को उत्सुक हूं. फिल्म में दोहरी भूमिका नए ट्विस्ट के साथ होगी और निश्चित तौर पर यह अन्य दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्मों जैसी नहीं है.'

सिद्धार्थ ने कहा, 'जहां एक लड़का मेहनती है और जीवन की सभी चीजों का हल निकाल लेता है और एक अच्छी लड़की से शादी करना चाहता है, तो वहीं दूसरा किरदार आक्रमक है और सभी से लड़ने के लिए तैयार हैं. मैं यह दोनों किरदार दुनिया को दिखाने के लिए उत्सुक हूं . मैं स्टाइल से एक्शन-कॉमेडी के लिए उत्सुक हूं.'

यह भी पढ़ें: कॉपीराइट को लेकर अक्षय कुमार की 'टॉयलेट...' से 'गुटरुं गुटरगूं' की जंग

राज निदिमोरु और डी.के कृष्ण द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकलिन फर्नाडिस भी प्रमुख भूमिका में हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि उनका प्रयास हमेशा विभिन्न भूमिकाओं को चित्रित करना और दिलचस्प पटकथाओं पर काम करना है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में अपने क्षितिज को विस्तार देने और अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना आवश्यक है. फिल्म में नाटक के साथ रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का सही मिश्रण है.'
 
gentleman

फिल्‍म 'ए जेंटलमैन' के एक सीन में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा.

यह भी पढ़ें: अनुष्‍का शर्मा से बोले शाहरुख खान, ' कमरिया करे लपालप लॉलीपॉप लागेलू'

इस फिल्‍म में सिद्धार्थ के साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगीं. वैसे तो इस फिल्‍म की शूटिंग दुनिया के कई हिस्‍सों में की गई है लेकिन यह पहली बार होगा कि जब एक बॉलीवुड एक्शन फिल्म को अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वाले मियामी में फिल्माया गया है. इससे पहले, मियामी में 'स्कारफेस' और 'मियामी वाइस' जैसी हॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग यहां हुई थी.

VIDEO: स्‍पॉटलाइट : मिलिए 'इंदु सरकार' के निर्देशक मधुर भंडारकर और अभिनेत्री कीर्ति कुल्‍हाड़ी से



फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: