Advertisement

भारत और ईरान के बीच हुए हैं ये 12 समझौते

Advertisement
Read Time: 1 min
पीएम मोदी और रूहानी साझा बयान जारी करते हुए...
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ईरान के दौरे पर हैं। आज उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही दोनों देशों को प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर चर्चा के बाद 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पेश हैं वह समझौते...

भारत और ईरान के बीच हुए हैं ये 12 समझौते
  1. भारत ईरान सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम।
  2. दोनों सरकारों के बीच नीतिगत बातचीत और थिंक टैंक के बीच परिचर्चाएं होंगी।
  3. दोनों देशों के बीच कूटनीतिज्ञों के प्रशिक्षण और प्रख्यात वक्ताओं के आदान प्रदान के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति।
  4. विज्ञान और तकनीकि के क्षेत्र में परस्पर सहयोग।
  5. सांसकृतिक आदानप्रदान बढ़ाने हेतु संस्थागत सहयोग।
  6. चाबहार पोर्ट पर विकास एवं कार्यो के लिए द्विपक्षीय समझौता।
  7. चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट में विशेष नियमों के लिए एमओयू।
  8. चाबहार पोर्ट के विकास के लिए और स्टील रेल आयात करने के लिए 3000 करोड़ रुपये का क्रेडिट देने पर सहमति।
  9. विदेशी व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने कि लिए सहयोग का ढांचा तैयार करने पर सहमति।
  10. एल्यूमिनियम के संयुक्त उत्पादन की संभावनाओं को प्रदान करने के लिए एमओयू।
  11. चाबहार जाहेदान रेलमार्ग के निर्माण के लिए सेवाएं देने के लिए एमओयु।
  12. पुराने मुद्दों के मामलों में जानकारियों के आदान प्रदान में सहयोग हेतु एमओयू।
Featured Video Of The Day
यह सिस्टम किसका पक्ष लेता है, किसकी रक्षा करता है मैं सब कुछ जानता हूं : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: