विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

वास्तु एक्सपर्ट से जानें धनतेरस, छोटी दिवाली और दीपावली पर आधी रात में कब जलाएं दीया ताकि जीवन में आए पैसा, पावर और स्टेबिलिटी!

Diwali Vastu Tips: दीवाली की पूजा को खास महत्व दिया जाता है. यहां जानिए वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट जय मदान का दीवाली पूजा को लेकर क्या कहना है. 

वास्तु एक्सपर्ट से जानें धनतेरस, छोटी दिवाली और दीपावली पर आधी रात में कब जलाएं दीया ताकि जीवन में आए पैसा, पावर और स्टेबिलिटी!
Vastu Expert Jai Madaan से जानिए दीवाली से जुड़े कुछ टिप्स. 

Diwali 2022: हिंदू धर्म में दीवाली का विशेष महत्व है. दीवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है इस दिन पूरे मन से पूजा-आराधना की जाए तो महालक्ष्मी (Mahalakshmi) की कृपा मिलती है. यूं तो अक्सर दीवाली की पूजा में ज्योतिष शास्त्र पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन ऐसे वास्तु (Vastu Shastra) में यकीन रखने वाले वास्तु टिप्स भी मानते हैं. वास्तु एक्सपर्ट जय इस वीडियो में बता रही हैं कि किस तरह दीवाली पर कुछ खास बातों का ध्यान रखकर पूजा की जा सकती है. 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन 6 चीजों को घर पर लाना माना जाता है शुभ, आती है खुशहाली


दीवाली पूजा के वास्तु टिप्स | Diwali Puja Vastu Tips 

  • वास्तु एक्सपर्ट जय मदान (Jai Madaan) बताती हैं कि दीवाली की पूजा शाम को की जाती है क्योंकि इस समय प्रदोष काल होता है. प्रदोष काल का मतलब है सूर्यास्त से डेढ़ घंटा पहले और सूर्यास्त से डेढ़ घंटा बाद. 
  • इस समय स्थिर लगन होता है जिसका मतलब है कि राशि का एलेमेंट अर्थ एलेमेंट होना चाहिए जिसे स्थिर कहते हैं. 
  • महालक्ष्मी का नाम है चंचला जिसे मूवमेंट कहते हैं. जब आप स्थिर लगन में पूजा करते हैं तो आपका पैसा (Money) भी स्थिर यानी स्टेबल रहता है. लेकिन, अगर आप सिंह लगन में पूजा करते हैं, जोकि स्थिर ही कहा जाता है, तो पैसा पावर और स्टेबिलिटी दोनों लेकर आता है.
  • जय के अनुसार धनतेरस, छोटी दीवाली (Chhoti Diwali) और दीवाली के दिन अर्धरात्रि सिंह लगन होता है. 
  • अगर आप  धनतेरस, छोटी दीवाली और दीवाली, तीनों दिन अगर सिंह लगन में दीया जला देंगे, लक्ष्मी मां का 108 बार नाम लेंगे तो आपके घर में मान्यतानुसार पैसा, पावर और स्टेबिलिटी लेकर आएगा. 
इन बातों का भी रखें ध्यान 


एक्सपर्ट जय मदान के बताए टिप्स के अलावा भी दीवाली से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है. 

  • इस दिन पूरे घर को दीयों से सजाना बेहद शुभ माना जाता है. 
  • घर की ठीक तरह से सफाई की जानी चाहिए खासकर दरवाजों को साफ रखना चाहिए. 
  • मान्यता है कि घर के दरवाजे पर मां लक्ष्मी के पदचिन्ह बनाना शुभ होता है. 
  • घर के दरवाजे पर बंदरवाल लगाना अच्छा मानते हैं. 
  • अपने हाथों से बंदरवाल बनाना ज्यादा शुभ मानते हैं. इसे आम, कनेर, पीपल और अशोक के पत्तों से बनाया जा सकता है. 
  • दीवाली पर रंगोली भी बनाई जाए तो अच्छा मानते हैं. 
  • दीवाली के दिन घर के दरवाजे के दोनों किनारों पर दीया (Diya) रखना शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com