विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2019

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये Status

Krishna Janmashtami: विष्‍णु के आठवें अवतार कृष्‍ण का जन्‍म भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस हिसाब से अष्‍टमी 23 अगस्‍त को पड़ रही है जबकि रोहिणी नक्षत्र इसके अगले दिन यानी कि 24 अगस्‍त को है. 

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये Status
Krishna Janmashtami Status (कृष्ण जन्माष्टमी के स्टेटस)
नई दिल्ली:

Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी का मौका है और चारों ओर सिर्फ भगवान कृष्ण ही सजे-धजे नज़र आ रहे हैं. मंदिर हो या घर, हर तरफ कृष्ण भक्त सिर्फ अपने कान्हा का इंतज़ार कर रहे हैं. तो आप भी इस मौके को हाथ से ना गवाएं और यहां दिए गए स्टेटस को अपने मोबाइल पर लगाएं. बता दें, इस बार जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami) की तिथि को लेकर काफी असमंजस है. इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी (Krishna Janmashtami) दो दिन यानी कि 23 और 24 अगस्‍त को पड़ रही है. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार विष्‍णु के आठवें अवतार कृष्‍ण का जन्‍म भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस हिसाब से अष्‍टमी 23 अगस्‍त को पड़ रही है जबकि रोहिणी नक्षत्र इसके अगले दिन यानी कि 24 अगस्‍त को है. 

जन्माष्टमी पर ऐसे तैयार करें बाल गोपाल का झूला, इन सामग्रियों की होगी जरुरत

वृंदावन का रास रचाये, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया...

आप सभी को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकानाएं

श्री कृष्णा की कृरा आर पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे...राधे-राधे

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…करते हो तुम कन्हैया...मेरा नाम हो रहा है

नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी

Krishna Janmashtami पर इन मैसेजेस से दें कान्हा जी के जन्मदिन की बधाई

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा...जय श्री कृष्ण

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे…जय श्री कृष्ण

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी... राधे-राधे

जन्‍माष्‍टमी के दिन कृष्‍ण को चढ़ाएं इस एक चीज का भोग

कान्हा!! ओ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार…ओ!! कान्हा! …मोहे चाकर समझ निहार...कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार...

राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्हीं से मिलकर बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास

अच्युयत्म केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं…HAPPY JANMASHTMI...

Krishna Janmashtami 2019: आज है जन्‍माष्‍टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्‍व और श्रीकृष्‍ण जन्‍म कथा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com