विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी सपा: अखिलेश यादव

राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी सपा: अखिलेश यादव
फाइल फोटो
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। यह कहना है राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का।

अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी खड़े करने के बबात पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अभी तक तो कोई प्रत्याशी तय नहीं किया है और इसकी संभावना भी नहीं है।

उन्होंने दो साल पहले कन्नोज सीट पर हुए संसदीय चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार खड़ा नहीं किए जाने की ओर इशारा करते हुए अपने इस कदम को पारस्परिक राजनीतिक शिष्टाचार करार दिया।

इस बार यह एलान इसलिए अहम है कि मुलायम अब तीसरे मोर्चे में शामिल हैं। यह मोर्चा कांग्रेस और बीजेपी दोनों से समान दूरी के सिद्धांत पर बना है, लेकिन सपा को अंदाजा है कि कांग्रेस की दिशा में एक गली खोले रखना फायदेमंद हो सकता है, इसलिए अखिलेश पुराने रिश्तों की याद दिला रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में भी देगी कर्नाटक वाली गारंटियां, जानें क्या है सफलता की दर
राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी सपा: अखिलेश यादव
Jammu Kashmir Election Results 2024: किसे मिला श्री माता वैष्णो देवी की आशीर्वाद, बीजेपी आगे
Next Article
Jammu Kashmir Election Results 2024: किसे मिला श्री माता वैष्णो देवी की आशीर्वाद, बीजेपी आगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com