संभावित सुलह का संकेत देते हुए शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने का प्रस्ताव रखे जाने पर वह उस पर विचार करेगी, क्योंकि उनके बीच कोई 'कटुता' नहीं है।
पार्टी सांसद अनिल देसाई ने कहा, बीजेपी महाराष्ट्र के हित में स्थिर सरकार बनाने का प्रस्ताव रखती है, तो शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सभी कारकों पर विचार करने के बाद उस पर निर्णय लेंगे, चाहे वह जो भी हो।
उन्होंने कहा, हमारे बीच कोई कटुता नहीं है। यदि कोई प्रस्ताव आता है, तो हम उस पर विचार करेंगे। देसाई उस बातचीत का हिस्सा थे, जो विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच हुई थी, लेकिन विफल रही थी।
इन खबरों के बीच कि एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन के संकेत भेजे हैं, देसाई ने कहा, एनसीपी को महाराष्ट्र की जनता ने खारिज कर दिया है। यदि बीजेपी, एनसीपी के साथ गठजोड़ करती है, तो यह महाराष्ट्र की जनता के साथ विश्वासघात होगा।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, हमने रुख देखा है। उससे पता चलता है कि बीजेपी अधिक सीटें पा रही है... ठीक है, लेकिन शिवसेना भी अच्छा कर रही है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं