विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

महाराष्ट्र में बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, हम समर्थन करेंगे : शिवसेना

महाराष्ट्र में बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, हम समर्थन करेंगे : शिवसेना
फाइल फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के अकेले सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने के बाद अपने रुख में नरमी लाते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उसकी पूर्व सहयोगी महाराष्ट्र में जिस किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के लिए चुनेगी, वह उसका समर्थन करेगी। यही नहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को श्रेय दिया है।

इससे पूर्व की संपादकीय में शिवसेना ने बीजेपी पर जमकर हमला करती रही है। वह राज्य में बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलने को लेकर कटाक्ष करती रही है।

वहीं शिवसेना के सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह गठबंधन पर आखिरी फैसला लेने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक का इंतजार करेगी। मंगलवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा। शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद ही उन्हें फैसला लेने में सहूलियत होगी।

इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना दोनों में सत्ता का लालच है और इसके लिए दोनों दल कुछ भी कर सकते हैं। चुनाव से पहले दोनों ने एक-दूसरे को क्या कुछ नहीं कहा और आज वे हाथ मिला रहे हैं। ये इस बात का सबूत है कि उन्हें हर कीमत पर सत्ता चाहिए।

वहीं देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना करीब-करीब तय है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, जिनमें एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, गिरीश बापट, सुधीर मुनगंटीवार और पंकजा मुंडे होंगी।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा है ‘लक्ष्मी पूजा के दिन देवेन्द्र (फडणवीस) ने नितिन (गडकरी) से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बाद में गडकरी ने आरएसएस प्रमुख से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। बेशक, ये सभी आशीर्वाद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। शिवसेना ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन करने के लिए तैयार है, जो जनता के आशीर्वाद से महाराष्ट्र को आगे ले जाएगा। पार्टी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हालांकि इतने अनुभवी हैं कि वह राज्य को संभाल सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय दिल्ली में आलाकमान द्वारा किया जाएगा।

मुखपत्र में आगे कहा गया है कि (मुख्यमंत्री के नाम को लेकर) अंतिम निर्णय नई दिल्ली में आलाकमान द्वारा किया जाएगा इसलिए इस बारे में राज्य के नेताओं के लिए सोचने वाली कोई बात ही नहीं है। गडकरी राज्य को अच्छी तरह जानते हैं और उनके पास महाराष्ट्र के लिए विकास का दृष्टिकोण भी है। दूसरी ओर, फडणवीस के पास प्रशासन का अनुभव नहीं है। इसमें आगे कहा गया है कि भाजपा के चुनाव जीतने और भ्रष्ट कांग्रेस तथा राकांपा को सत्ता से हटाए जाने पर हमें खुशी है। इन दोनों दलों के सत्ता से हटने से राज्य को फायदा होगा।

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों.. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा मुंबई में मंगलवार को होने जा रही पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और राज्य का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com