विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

अंतिम चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा

कोलकाता:

कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेताओं पर रविवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया। राज्य में सोमवार को अंतिम चरण के मतदान कराए जाएंगे। तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह विपक्ष का 'घिनौना दुष्प्रचार है।'

माकपा की क्षेत्रीय समिति के सचिव कल्याण समाजदार को रविवार को हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नादिया जिले की चकदाहा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी समरलाल सिंह राय ने आरोप लगाया है कि उनके और उनके अंगरक्षक पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया।

गंभीर रूप से घायल समाजदार ने अस्पताल जाते समय बताया, 'तृणमूल के गुंडों के एक गिरोह ने मेरे ऊपर उस समय हमला किया जब मैं दवा लेने के लिए निकला था।' सिंह राय ने कहा, 'तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक गिरोह पार्टी का झंडा लिए हुए था और उसने उन पर और उनके अंगरक्षक पर हमला किया।'

इससे पहले शनिवार को माकपा की युवा इकाई डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सयानदीप मित्रा सहित पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं पर उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघरिया में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया था जिसमें सभी घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन वे सभी बाद में जमानत पर रिहा कर दिए गए।

बेलघरिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की भी खबर है। माकपा ने यह भी आरोप लगाया है कि तृणमूल खास तौर से बेलियाघाट में मतदाताओं को डरा-धमका रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, अधीर रंजन चौधरी, इंद्रनील सेन, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, माकपा, Adhir Chowdhury, Indranil Sen, Trinamool Congress, West Bengal, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014