विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2014

हरियाणा में कई जगहों पर चुनावी हिंसा, बीजेपी-आईएनएलडी कार्यकर्ताओं में झड़प

चंडीगढ़:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान चुनावी हिंसा की खबरें मिली हैं। कहीं गोली तो कहीं तोड़-फोड़ मारपीट तो कहीं झड़प और जोर-आज़माइश की खबरें आ रही हैं।

सिरसा से लेकर हिसार तक बीजेपी और आईएनएलडी के बीच झड़पें हुई हैं। सिरसा में बीजेपी और आईएनएलडी के बीच झड़प की खबर है। इस बीच गोली चलने की भी खबर आई है, जिसमें आईएनएलडी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है।

सिरसा में ही हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा और आईएनएलडी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और झड़प की खबर है। खबर है कि कांडा ने आईएनएलडी के उम्मीदवार मक्खन सिंगला के भाई को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद बढ़ा। इसी दौरान आईएनएलडी कार्यकर्ता भी उत्तेजित हो उठे और उन्होंने गोपाल कांडा की गाड़ी को तोड़ दिया। इसके अलावा हिसार के नारनौंद में बीजेपी और आईएनएलडी में भिड़ंत हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, विधानसभा चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, हरियाणा में हिंसा, Haryana, Haryana Assembly Polls 2014, Violence In Haryana