फाइल फोटो
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि पुण्य किया तो भारत में जन्म मिला वाराणसी में पला बढ़ा, लेकिन पाप किया था, जो संसद में बैठना पड़ा।
दरअसल, हाथ से फिसलती वाराणसी सीट का दर्द मुरली मनोहर जोशी की जुबान पर आ गया। जोशी को अब राजनीति ही पाप नजर आने लगी है।
इससे पहले उन पर आरोप लग रहे थे कि वह लोकसभा चुनाव में वाराणसी की अपनी सीट मोदी के लिए खाली नहीं कर रहे हैं। पहले कह रहे थे कि पार्टी जो तय करेगी वह उन्हें मंजूर होगा, अब कह रहे हैं राजनीति पाप है।
जोशी ने कहा कि मैं तो विज्ञान का छात्र हूं लेकिन राजनीति में फंसा हूं। जहां रहता हूं आजकल वहां जो हवा चल रही है वह आप तक आती है या नहीं, पर बाबा भोलेनाथ तक अवश्य पहुंच जाती है। इस हवा के बाद जब संगीत भरी हवा में पहुंचता हूं तो लगता है कि इंसानों के बीच हूं।
कभी सोचता हूं कि मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि प्रयाग में पैदा हुआ और काशी में रहने का मौका मिला। मगर कभी यह भी सोचता हूं कि कौन-सा पाप किया कि संसद में बैठता हूं। यदि आप स्वयं मेरा उद्धार करते रहेंगे तो प्रभु सब कुछ ठीक कर देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं