जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज नरेंद्र मोदी पर असम में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। इस हिंसा में अल्पसंख्यक समुदाय के 32 लोग मारे गए हैं।
बारामुला लोकसभा क्षेत्र के तंगमार्ग में चुनावी रैली में उमर ने कहा, 'असम में 30 लोगों की हत्या कर दी गई है। क्यों? बीजेपी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वहां एक भाषण दिया था और लोगों को मुसलमानों के खिलाफ भड़काया था। यह सच है। इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता है।'
उमर ने कहा कि तीन दिन पहले मोदी ने असम में अपनी रैली के दौरान राज्य में रहने वाले सभी मुसलमानों को 'बांग्लादेशी' कहा था और इसी के परिणामस्वरूप उनपर हमले हुए हैं। उन्होंने कहा, 'तीन दिन पहले वह (मोदी) वहां गए और सभी मुसलमानों को बांग्लादेशी बता दिया और आज 30 मुसलमानों को कब्र में सुला दिया गया।'
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के लिए नेशनल कांफ्रेंस को जिम्मेदार बताने वाले मोदी के बयान पर उमर ने कहा कि बीजेपी नेता देश के सभी कश्मीरियों का अपमान करने पर तुले हुए हैं।
उमर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर को तीन हिस्सों में बांटना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं