विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2014

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने कांग्रेस में विलय का संकेत दिया : दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली:

तेलंगाना राष्ट्र समिति का कांग्रेस में विलय लगभग तय माना जा रहा है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है और कांग्रेस में विलय का संकेत दिया है।

इससे पहले मंगलवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और संसद में तेलंगाना विधेयक पारित होने पर उनका आभार व्यक्त किया था

सांसद एम जगन्नाथ ने बैठक के बाद कहा कि मुलाकात का उद्देश्य इस संबंध में पहल करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना था।

उन्होंने कहा कि राव और अन्य नेताओं ने तेलंगाना में बिजली की कमी, राज्य में एम्स जैसे संस्थान का निर्माण, गैस आवंटन जैसे मुद्दे उठाये और हैदराबाद शहर की विश्वस्तरीय छवि बनाये रखने में केंद्र सरकार की मदद मांगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना राष्ट्र समिति और कांग्रेस, टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन, के चंद्रशेखर राव, TRS-Congress Alliance, K Chandrasekhar Rao