विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

टीआरएस प्रमुख का लोकसभा से इस्तीफा

टीआरएस प्रमुख का लोकसभा से इस्तीफा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने लोकसभा में आंध्र प्रदेश के मेडक क्षेत्र से सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है। राव नवगठित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

दिल्ली दौरे पर आए राव ने सोमवार को लोकसभा के महासचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। केसीआर के नाम से चर्चित राव हाल ही में संपन्न चुनाव में मेडक लोकसभा सीट और गलवेल विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।

आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य गठन के लिए कई दशकों से सक्रिय टीआरएस को तेलंगाना विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद केसीआर ने विधानसभा सीट ही अपने पास रखने का निर्णय लिया। उन्हें टीआरएस विधायक दल का नेता चुना जा चुका है।

टीआरएस प्रमुख दो जून को अलग राज्य गठन के बाद तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। टीआरएस को 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में 63 सीटें मिली हैं। इस क्षेत्रीय दल ने लोकसभा की 17 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीआरएस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, TRS, Telangana Rashtra Samiti, TRS Cheif K Chandershekhar Rao, Telangana, Andhra Pradesh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com