मौजूदा चुनावी मौसम में बिहार के किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र के एक परिवार की बड़ी पूछ हो रही है। दरअसल, इस परिवार में कुल 85 सदस्य हैं, जिनमें से 47 मतदाता हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता इन दिनों इस कुनबे को लुभाने और आवभगत में लगे हैं।
बिहार के संभवत: सबसे बड़े परिवार में 35 बच्चे, 30 महिलाएं और 55 पुरुष हैं, जो पूर्णिया जिले के जियागाछी गांव में एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं।
परिवार के मुखिया मोहम्मद नजीर ने कहा, हम लोगों की मांग काफी बढ़ गई है, क्योंकि एक ही परिवार से 47 लोग लोकसभा चुनाव में वोट देने वाले हैं। उन्होंने कहा, सारे नेता हमें विश्वास में लेने की होड़ में हैं, क्योंकि हमारा परिवार अकेले ही कई परिवारों के बराबर है।
नजीर के भाई मोहम्मद अशफाक की पत्नी अंजीरा खातून गांव की मुखिया हैं। उन्होंने कहा, गांव की मुखिया भले ही वह हैं, लेकिन उनके परिवार के मुखिया उनके जेठ नजीर हैं। एक पुलिस अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नजीर का परिवार गांव के विवादों और छोटे मोटे झगड़े सुलझाने में पुलिस की मदद भी करता है।
पटना से 350 किलोमीटर दूर पूर्णिया में भले ही यह परिवार बसा है, लेकिन परिसीमन के बाद यह इलाका किशनगंज संसदीय क्षेत्र के तहत आता है। किशनगंज में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 66.7 प्रतिशत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं