उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक रैली के दौरान एक अज्ञात शरारती व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अंडे और पत्थर फेंके। इस घटना में केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई।
पार्टी के एक कार्यकर्ता के अनुसार, जब आप प्रमुख सुल्तानपुर माजरा के जलेबी चौक पर अपनी तीसरी जनसभा कर रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति उन पर अंडे और पत्थर फेंक कर वहां से भाग गया। अंडे और पत्थर केजरीवाल को नहीं लगे, लेकिन यह उस मंच के नजदीक गिरे जहां से केजरीवाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर सुल्तानपुर माजरा में यह दूसरा हमला हुआ है। इससे पहले जब उत्तर पश्चिम दिल्ली में आप की लोकसभा प्रत्याशी राखी बिड़लान के लिए प्रचार कर रहे थे, तो उन पर एक आटो चालक ने हमला किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं