विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2014

केजरीवाल ने बेंगलूर में किया रोड शो, मीडिया पर फिर बोला हमला

केजरीवाल ने बेंगलूर में किया रोड शो, मीडिया पर फिर बोला हमला
बेंगलुरू:

कर्नाटक में राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए प्रयासरत आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया पर फिर से हमला बोला और दावा किया कि लोग भाजपा और कांग्रेस दोनों की 'भ्रष्ट' सरकारों से ऊब गए हैं।

केजरीवाल ने यहां खुली जीप में रोड शो किया, सड़क के किनारे मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और हर दो से तीन किलोमीटर पर रुककर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने 'स्वच्छ' सरकार पेश करने के लिए नई पार्टी आप को एकमात्र विकल्प के रूप में पेश किया।

आप नेता का काफिला तीन लोकसभा क्षेत्रों में कई इलाकों से गुजरा। इन क्षेत्रों में बेंगलूर दक्षिण, बेंगलूर मध्य और बेंगलूर उत्तर शामिल हैं। ये तीनों सीट भाजपा के पास हैं। केजरीवाल के रोड शो से कई स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ। केजरीवाल के साथ तीनों क्षेत्रों से आप के प्रत्याशी भी साथ थे।

कर्नाटक में मुख्य रूप से मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच है। हालांकि जद एस का भी अपना प्रभाव है। आप सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने का प्रयास कर रही है।

अभियान शुरू करने से पहले केजरीवाल ने फिर से मीडिया पर हमला बोला और कहा कि क्या उसमें नरेंद्र मोदी के गुजरात के बारे में 'सच्ची कहानी' दिखाने का साहस है। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि मीडिया गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे में 'सच' लोगों के सामने नहीं ला रहा है।

मीडिया के खिलाफ टिप्पणियों के लिए मीडिया और राजनीतिक दलों के निशाने पर आए केजरीवाल ने कहा, 'क्या मीडिया में देश के लोगों को गुजरात की असली कहानी दिखाने का साहस है? एक बड़ा सवालिया निशान है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, बेंगलुरू, केजरीवाल का रोड शो, आप, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, AAP, Bangluru, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014