विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2014

भाजपा के दबाव में कोई फैसला नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी ने फैसला उद्धव पर छोड़ा

भाजपा के दबाव में कोई फैसला नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी ने फैसला उद्धव पर छोड़ा
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर फैसले के लिए भाजपा द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि वह किसी के दबाव में आकर फैसला नहीं करेगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'हम अपने आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं करेंगे। हमने आज पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और गठबंधन पर चर्चा की। शिवसेना किसी के अल्टीमेटम को नहीं मानती। अंतिम फैसला सिर्फ और सिर्फ उद्धव ठाकरे लेंगे।'

भाजपा द्वारा शिवसेना को सीट बंटवारे के फार्मूले पर सहमत होने या गठबंधन टूटने की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहे जाने के बाद उद्धव ने अपने आवास पर अपने करीबी सहयोगियों की एक आपतकालीन बैठक बुलाई।

गजानन कीर्तिकर, संजय राउत, रामदास कदम, सुभाष देसाई और दिवाकर राउते सहित शिवसेना के कई नेता बैठक में मौजूद थे।

राउत ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उद्धव को भाजपा के साथ गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।

उन्होंने कहा, 'भाजपा के साथ गठबंधन पर पार्टी प्रमुख जो भी फैसला करेंगे वह अंतिम होगा। वह जो भी फैसला करेंगे उस पर राज्य उनके साथ खड़ा रहेगा।' भाजपा का कहना है कि दोनों पार्टियों को राज्य की 135-135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए जबकि बाकी की 18 सीटें गठबंधन की अन्य पार्टियों को देनी चाहिए। लेकिन शिवसेना ने यह मांग खारिज कर दी है।

साल 2009 के चुनाव में भाजपा ने 119 जबकि शिवसेना ने 169 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Elections 2014, Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन, Shivsena-BJP Alliance, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray