विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2014

शिवसेना-बीजेपी में बन रही है बात, फडणवीस सरकार में शिवसेना के 10 मंत्री संभव : सूत्र

शिवसेना-बीजेपी में बन रही है बात, फडणवीस सरकार में शिवसेना के 10 मंत्री संभव : सूत्र
देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी
मुंबई:

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच बात बनती दिख रही है। खबर है कि फडणवीस सरकार में शिवसेना के 10 मंत्री बनेंगे, जिनमें छह कैबिनेट और चार राज्यमंत्री होंगे। इससे पहले, शिवसेना ने बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बीजेपी विश्वास मत से पहले गठबंधन पर फैसला कर ले।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के शपथ ग्रहण समारोह में खासी मान मनौव्वल के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक शपथग्रहण के बाद शिवसेना ने बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बीजेपी विश्वास मत से पहले गठबंधन पर फैसला कर ले।

शिवसेना ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो सदन में विश्वास मत के दौरान वह बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने बीजेपी सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है, जो कि 15 नवंबर को खत्म हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र सरकार गठन, शिवसेना, भाजपा, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, Maharashtra Government Formation, Shiv Sena, Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis, BJP, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com