
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार में जेडीयू सरकार को संभाले रखने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का समर्थन स्वीकारने के लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा और साथ ही दावा किया कि जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव जल्द राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो सकते हैं।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और तीन सीटें हासिल की हैं। पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में लालू प्रसाद के नेतृत्व के दौरान 'जंगल राज' का मुकाबला करने के लिए एक समय समता पार्टी का गठन किया था और अब वापस उनके साथ हो गए हैं।
नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनावों में बिहार में अपनी पार्टी की पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और राज्य में जीतन राम मांझी के नेतृत्व में नई सरकार बनी है, जिसे लालू ने बिना शर्त समर्थन दिया है। नीतीश कुमार और शरद यादव के बीच कथित मतभेद की खबरों का उल्लेख करते हुए कुशवाहा ने दावा किया कि जेडीयू अघ्यक्ष एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन में जल्द शामिल हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं