विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

'आरएसएस के लोगों ने गांधी को मारा' : राहुल गांधी पर केस करेगा संघ

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने संबंधी बयान से खफा संघ ने निर्णय लिया है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगा।

संघ के प्रवक्ता राम माधव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा, गांधी की हत्या से संघ को जोड़ने के राहुल गांधी के गैर- जिम्मेदाराना बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। निर्वाचन आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। संघ ने राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान दिए गए बयान पर रोष प्रकट किया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ठाणे जिले में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि ‘संघ के लोगों’ ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

राहुल ने अपने भाषण में कहा था, संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी और आज ये लोग (भाजपा) उनकी (गांधी की) बात करते हैं। उन्होंने सरदार पटेल और गांधी जी का विरोध किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, महात्मा गांधी की हत्या, आरएसएस, चुनाव आयोग, Election Commission, Gandhi Assassination, Mahatma Gandhi, Rahul Gandhi, RSS, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014