कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से मांग की है कि अंतिम चरण के मतदान के दिन मतदाताओं के नाम नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश के संदर्भ में उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उसने दावा किया कि उनका संदेश चुनाव कानूनों का उल्लंघन है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज 41 सीटों पर मतदान हो रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी केसी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को पत्र लिख कर कहा कि ठीक मतदान के दिन अपने पक्ष में वोट हासिल करने के लिए दिया गया मोदी का संदेश चुनाव कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
मित्तल ने कहा कि अपने खुद के वास्ते वोट हासिल करने के लिए वाराणसी में मतदाताओं के नाम उनका (मोदी) संदेश जन प्रतिनिधित्व कानून और आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसलिए आयोग से हमारा अनुरोध है कि मोदी और साथ ही भाजपा के खिलाफ तत्काल जरूरी कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी का संदेश पूरे वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में दिखाया गया है, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया भी अब चुनाव आचार संहिता के दायरे में हैं और वाराणसी में तथा अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में जहां प्रचार 10 मई को शाम 6 बजे समाप्त हो गया, मतदाताओं को उनका संबोधन संहिता का उल्लंघन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं