
दूरदर्शन को दिए नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर उठे विवाद के बाद प्रसार भारती ने खुद को इस विवाद से अलग करते हुए आज कहा कि सब कुछ डीडी न्यूज की संपादकीय टीम पर छोड़ दिया गया था कि वे आगे बढ़ें और प्रसारण करें। इसके साथ ही उसने खुद को अधिक स्वायत्तता देने की मांग की है।
प्रसार भारती के मुख्य कार्याधिकारी जवाहर सरकार, जो कि दूरदर्शन का प्रबंधन भी संभालते हैं, ने प्रसार भारती बोर्ड के सदस्यों को लिखकर इंटरव्यू से जुड़े हालात के बारे में सूचित किया। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि 'युवा मंत्री' ने सार्वजनिक प्रसारक को अधिक स्वायत्तता नहीं दी।
दूरदर्शन प्रसार भारती के ही तहत आता है और प्रसार भारती ने स्वीकार किया है कि हस्तियों पर कुछ टिप्पणियां साफ तौर पर संपादित की गईं।
गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के प्रसारण में विलंब और प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निकट सहयोगी अहमद पटेल के साथ तथाकथित दोस्ती से जुड़े अंश संपादित किए जाने को लेकर उठे विवाद के बाद यह पत्र आया है।
सरकार ने कहा कि अगर दूरदर्शन और आकाशवाणी के महानिदेशकों की नियुक्ति के संबंध में नियम बदलने और बाहरी पेशेवरों को लाने की प्रसार भारती की पहल सफल होती तो इस एक इंटरव्यू से लोगों की इस तरह की आलोचनाएं न झेलनी पड़तीं।
इंटरव्यू रोकने के बारे में सरकार ने कहा कि डीडी न्यूज ने 27 अप्रैल की दोपहर उन्हें बताया कि टीम काम कर रही है और इसका प्रसारण जल्द होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं