विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

मैं जानती थी, वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे, नरेंद्र मोदी की कथित पत्नी

मैं जानती थी, वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे, नरेंद्र मोदी की कथित पत्नी
फाइल चित्र
नई दिल्ली:

खुद को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पत्नी कहने वाली जशोदाबेन का कहना है कि उन्हें इस बात का कतई 'बुरा महसूस' नहीं होता कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी ने) उन्हें (जशोदाबेन को) अपनी ज़िन्दगी से अलग कर दिया...

गुजरात के 63-वर्षीय मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन रिपोर्टों पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की कि उन्होंने जशोदाबेन से तब विवाह किया था, जब वह 17 वर्ष की थीं... लेकिन अब एक समाचारपत्र से बातचीत में सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापिका जशोदाबेन ने बताया कि वे दोनों शादी के तीन साल बाद अलग हो गए थे, और जब से वे अलग हुए हैं, वह कभी नरेंद्र मोदी से नहीं मिलीं... लेकिन 62-वर्षीय जशोदाबेन का कहना है, "मैं जानती थी, वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे..."

जशोदाबेन ने कहा, उन्हें 'बुरा महसूस' नहीं होता कि नरेंद्र मोदी ने कभी पत्नी के रूप में उन्हें स्वीकार नहीं किया, लेकिन वह साथ ही यह भी कहती हैं, "मैं जानती हूं कि वह (नरेंद्र मोदी) ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यही मेरा भाग्य है, और वक्त बुरा चल रहा है... जब परिस्थितियां ऐसी होती हैं, तो उन्हें (नरेंद्र मोदी को) ऐसी बातें भी कहनी पड़ती हैं, और झूठ भी बोलना पड़ता है..."

हाल ही में प्रकाशित नीलांजन मुखोपाध्याय द्वारा लिखी जीवनी के अनुसार, नरेंद्र मोदी ने इस शादी को गुप्त इसलिए रखा, क्योंकि ऐसा किए बिना वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में तरक्की की सीढ़ियां नहीं चढ़ पाते, क्योंकि यह हिन्दू संगठन अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के विवाहित होने पर आपत्ति जताता है...

वर्ष 2009 में भी एक पत्रिका ने जशोदाबेन को उस स्कूल में ढूंढ निकाला था, जहां वह पढ़ाती थीं, लेकिन उस वक्त उन्होंने साक्षात्कार से यह कहते हुए साफ इनकार कर दिया था कि वह अपने 'ताकतवर' पति से डरती हैं...

पूर्व सरकारी अध्यापक के रूप में 14 हज़ार रुपये प्रतिमाह की पेंशन पाने वाली जशोदाबेन पश्चिमी गुजरात के एक गांव में अपने भाई के साथ लगभग एकांतवास में जी रही हैं... साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी उन्हें ज़्यादा शिक्षा हासिल करने के लिए कहते रहते थे... उन्होंने कहा, "जब मैं उनके घर गई, तो मैंने पढ़ाई छोड़ दी थी, और मुझे याद है कि वह मुझसे कहते रहते थे कि वह चाहते हैं कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूं... वह अधिकतर मेरी पढ़ाई पूरी करने के बारे में ही बात किया करते थे..."

जशोदाबेन ने बताया कि वे दोनों, "अच्छे माहौल में एक-दूसरे से अलग हुए थे... कभी कोई झगड़े नहीं होते थे... वैसे, तीन साल के दौरान हम शायद कुल मिलाकर तीन महीने ही एक साथ रहे थे..."

जशोदाबेन के अनुसार, "मैं उनके बारे में जो कुछ भी मिल जाता है, पढ़ती हूं... लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह (नरेंद्र मोदी) कभी मुझे कॉल (फोन) करेंगे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी की पत्नी, जशोदाबेन, प्रधानमंत्री पद, भाजपा, नरेंद्र मोदी, Wife Of Narendra ‎Modi‬, Jashodaben, Narendra Modi, Nilanjan Mukhopadhyay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com