विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2014

राहुल ने दरगाह की जियारत और रोड शो कर किया चुनावी मुहिम का आगाज

नई दिल्ली:

केंद्र में लगातार तीसरी बार यूपीए गठबंधन सरकार को लाने की महत्वाकांक्षा के साथ कांग्रेस के खेवनहार की भूमिका में उतरे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सियासी लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह में हाजिरी और 'रोड शो' के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।

राहुल ने लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद समाचार पत्रों के संपादकों से मिलने के बाद राजधानी के चिनहट स्थित खेतासराय गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्याहन भोजन बनाने वाले रसोइयों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उसके बाद राहुल देवा रवाना हुए और हाजी वारिस अली शाह की मशहूर दरगाह पर जियारत की और चादर चढ़ाई। राहुल इससे पहले मई 2009 में देवा शरीफ आने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।

लखनऊ से बाराबंकी के बीच लगभग 30-35 किमी के रास्ते में माती तथा गोपालपुर समेत विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस के युवा संगठनों भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं जन समुदाय ने राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

देवा शरीफ से वापस लौटते वक्त राहुल ने 'रोड शो' किया। उनके साथ क्षेत्रीय सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया भी थे। रास्ते में जगह-जगह पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश करके उनका जोरदार इस्तकबाल किया। खासकर बाराबंकी शहर में राहुल के 'रोड शो' को लेकर लोगों विशेषकर युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। लोग राहुल की एक झलक पाने के लिए छतों पर एकत्र हो गए।

रेलवे स्टेशन मार्ग तथा लखनऊ-फैजाबाद राजमार्ग पर ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन और नरेगा तकनीकी सहायक वेलफेयर एसोसिएशन ने मनरेगाकर्मियों को मानदेय नहीं दिए जाने की शिकायत लिखे पर्चे दिखाए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस पर राहुल ने उनसे मांगपत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश, हाजी वारिस अली शाह की दरगाह, Rahul Gandhi, UP, NSUI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com