विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

कांग्रेस-एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र को तबाह किया : प्रधानमंत्री मोदी | शिवसेना पर चुप्पी साधी

कांग्रेस-एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र को तबाह किया : प्रधानमंत्री मोदी | शिवसेना पर चुप्पी साधी
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी
मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से यह कहते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा को निर्णायक जनादेश देने की मांग की कि कांग्रेस और एनसीपी के 15 साल के शासन ने राज्य को 'तबाह' कर दिया। हालांकि, मोदी ने अपनी रैलियों में पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना के बारे में कोई जिक्र तक नहीं किया।

बीड़, औरंगाबाद और मुंबई में रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने शनिवार को राज्य में अपना तूफानी चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। मोदी ने दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के संसदीय क्षेत्र बीड़ में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस-राकांपा सरकार से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ। किसान, दलित, युवक, आदिवासी, महिलाएं, गांव, शहर किसी को फायदा नहीं हुआ। एक पूरी पीढ़ी तबाह हो गई।'

प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधा कि वोट मांगने के बजाय वे उनकी आलोचना के मामले में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, 'वे भूल रहे हैं कि लोगों ने उन्हें लोकसभा चुनाव में सबक सिखा दिया। विधानसभा चुनावों में भी उनका यही हश्र हो सकता है।' मुंबई में मोदी ने कहा कि शहर में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमले हुए हैं और उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा सांप्रदायिक झड़पें हुई हैं।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी उन युवाओं की चिंताएं दूर करने में नाकाम रहीं जो विकास चाहते हैं और जाति, धर्म की राजनीति से ऊपर उठना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई एक 'मिनी इंडिया' है और इस शहर में जो कुछ भी होता है उसका असर देश भर में पड़ता है। उन्होंने कहा, 'मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहता हूं और विकास की नई ऊंचाइयां छूना चाहता हूं।' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पहले बजट में मध्य वर्ग के लिए करों में छूट दी गई जिससे हर शख्स हर साल 35,000 रुपये की बचत कर सकता है। उन्होंने कहा कि झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों को 2022 तक अपना घर उपलब्ध होगा।

मोदी ने भरोसा दिलाया कि मुंबई और इसके आसपास नवी मुंबई हवाई अड्डा, सी लिंक और मेट्रो जैसी अहम परियोजनाएं उनके कार्यकाल में ही पूरी हो जाएंगी और उनका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से मुंबई में उप-नगरीय रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

एनसीपी और कांग्रेस के चुनाव चिह्नों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'यह ऐसा गठजोड़ था कि जैसी ही घड़ी चली तो हाथ ने सबकुछ साफ कर दिया। अब कुछ भी नहीं बचा। महाराष्ट्र में युवा भ्रष्टाचार के कारण कर्ज के भारी बोझ में दबा है।' उन्होंने जनता से अपील की कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भाजपा को वोट दें।

लोकसभा चुनाव के प्रचार की तरह ही मोदी ने एक बार फिर विकास को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना की।

मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र बड़े भाई की तरह है। हम एक समय एक साथ थे। आप लोगों ने उन्हें (कांग्रेस-एनसीपी को) राजनीतिक स्थिरता दी लेकिन उन्होंने परवाह नहीं की और अब महाराष्ट्र गलत कारणों से जाना जाता है।' मोदी ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र को गुजरात से आगे ले जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह सभी राज्यों में सबसे ऊपर रहे। लेकिन इसके लिए मुझे ऐसी सरकार चाहिए जिससे मैं काम ले सकूं।'

हालांकि, उन्होंने 25 मिनट के अपने भाषण में सीट-बंटवारे को लेकर भाजपा से अलग हुई शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला। लेकिन उन्होंने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी का नाम लिया जिन्हें शिवसेना अपना आदर्श मानती है।

औरंगाबाद के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अजंता और एलोरा के कारण यहां पर्यटन की खासी संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए पहले औरंगाबाद की गंदगी दूर करनी होगी।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र साक्षरता में 12वें नंबर पर चला गया है जबकि रोजगार सृजन में छठे और विकास में 15वें नंबर पर है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस और राकांपा को दोषी ठहराया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ही महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा, 'जिन्होंने 60 साल तक शासन किया, वे मेरी सरकार के 60 दिन का हिसाब मांग रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मैं आपसे वायदा करता हूं कि देश को 60 महीने में मौजूदा समस्याओं से बाहर निकालूंगा।'

अपनी अमेरिका यात्रा को 'बढ़ाचढ़ाकर दिखाया गया' और निराशाजनक बताने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'क्या अमेरिका में पहले कभी भारत की मौजूदगी इस तरह महसूस की गई थी?' उन्होंने कहा, 'यह मोदी की वजह से नहीं बल्कि 125 करोड़ देशवासियों की वजह से हुआ। जिस आदमी के पीछे 125 करोड़ लोग खड़े हों, उसकी कोई देश अनदेखी नहीं कर सकता। आज शासक और समाज साथ में खड़े हैं।'

दुनिया के नेताओं के साथ अपनी वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चीन और जापान दोनों महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क खोलेंगे। जापान मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड रेलवे के निर्माण में मदद देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र में चुनावी रैली, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Prime Minister Narendra Modi, Election Rally In Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com