विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2014

हरियाणा के मतदाता लुटेरों को माफ नहीं करेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी

हरियाणा के मतदाता लुटेरों को माफ नहीं करेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
जींद (हरियाणा):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हरियाणा को पांच राजनीतिक खानदानों ने बीते 25 सालों में खूब लूटा है और राज्य की जनता उन्हें इसके लिए माफ नहीं करेगी।

मोदी ने शनिवार को जींद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हरियाणा की जनता लुटेरों को माफ नहीं करेगी। बीते 25 सालों में पांच राजनीतिक खानदानों ने हरियाणा में शासन किया, और पर्दे के पीछे वे पांच-पांच साल राज्य को लूटने की साजिश रचते रहे। लेकिन अब यह नहीं होगा।"

मोदी ने कहा कि चुनाव विशेषज्ञों का अनुमान है कि 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को या तो बहुमत मिलेगा या पार्टी को बढ़त हासिल होगी। उन्होंने कहा, "यदि वे आज की रैली में शामिल जनता की भीड़ को देखें या मेरी दूसरी रैलियों में लोगों की संख्या को देखें तो उन्हें लहर के रुख का पता चल जाएगा।"

मोदी ने मतदाताओं से भाजपा को बहुमत से विजय दिलाने का आह्वान किया और कहा कि हरियाणा को स्थानीय गुंडों से खतरा है, इसे बदलना होगा।

उन्होंने हरियाणा में असंतुलित लिंगानुपात की ओर इशारा करते हुए कहा, "हरियाणा में लिंगानुपात (1,000 पुरुषों में 870 महिलाएं) की स्थिति सबसे खराब है। देशभर में सबसे खराब लिंगानुपात वाले 15 जिलों में से नौ जिले हरियाणा में हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जींद में चुनावी सभा, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, Haryana Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Prime Minister Narendra Modi, Election Rally In Jind
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com