आम चुनाव में पार्टी के बेहद शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी ने कहा कि देश की जनता ने वंशवाद के शासन को नकारा है और कड़ी मेहनत को स्वीकार किया है।
बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उत्तराधिकार, वंशवाद और हक की राजनीति को भारत की जनता दंड दे रही है और कड़ी मेहनत, पहल की राजनीति, लक्ष्य की नीति और निपुणता की नीति को पुरस्कृत किया है, जो वे नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व में देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रुझानों पर जाएं, तो पाएंगे कि बीजेपी अपने दम पर जादुई आंकड़े के पास पहुंच सकती है। चुनाव नतीजों और रुझानों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए लोकसभा चुनाव में भारी जीत की ओर अग्रसर है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यदि गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को मार्गदर्शक के रूप में देखें तो मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे देश की सरकार है। यहां तक कि मुस्लिमों ने भी पार्टी के लिए वोट दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं