विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2014

उमर अब्दुल्ला की गुगली : चिर प्रतिद्वंद्वी पीडीपी को भी दे सकता हूं समर्थन

उमर अब्दुल्ला की गुगली : चिर प्रतिद्वंद्वी पीडीपी को भी दे सकता हूं समर्थन
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पार्टी पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह पीडीपी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद अगर उनसे इस बारे में बात करते हैं तो वह इस पर विचार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'अगर लालू और नीतीश कुमार साथ आ सकते हैं तो हम क्यों नहीं? मैं मुफ्ती साब के घर नहीं जा रहा हूं, लेकिन वह 15 विधायकों वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को इग्नोर नहीं कर सकते।

वहीं उमर ने साथ ही कहा कि बीजेपी को समर्थन करने पर 99 पर्सेंट नहीं है। हालांकि यह कहने के तत्काल बाद उमर ने इस बयान को संशोधित करते हुए कहा कि फिलहाल हम कुछ भी वादा नहीं कर सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, पीडीपी, मुफ्ती मोहम्मद सईद, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Omar Abdullah, PDP, Mufti Mohammad Saeed, National Conference, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Assembly Elections 2014, Assembly Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com