जम्मू कश्मीर में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पार्टी पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह पीडीपी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं, अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद अगर उनसे इस बारे में बात करते हैं तो वह इस पर विचार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, 'अगर लालू और नीतीश कुमार साथ आ सकते हैं तो हम क्यों नहीं? मैं मुफ्ती साब के घर नहीं जा रहा हूं, लेकिन वह 15 विधायकों वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को इग्नोर नहीं कर सकते।
वहीं उमर ने साथ ही कहा कि बीजेपी को समर्थन करने पर 99 पर्सेंट नहीं है। हालांकि यह कहने के तत्काल बाद उमर ने इस बयान को संशोधित करते हुए कहा कि फिलहाल हम कुछ भी वादा नहीं कर सकते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं