हिंदूवादी संगठन श्रीराम सेना के विवादित नेता प्रमोद मुतालिक को पार्टी में शामिल करने को लेकर बीजेपी के विवादों में घिरने के एक दिन बाद आज कांग्रेस भी ऐसे ही एक विवाद में घिरती दिखी।
कांग्रेस पार्टी की मैंगलोर इकाई ने साल 2009 में मैंगलोर के एक पब में महिलाओं पर हमले करने के आरोपी मुतालिक की श्री राम सेना से जुड़े दिनकर शेट्टी को पार्टी में शामिल कर लिया।
वरिष्ठ कांगेस नेता एवं दक्षिण कन्नड संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार जर्नादन पुजारी के मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल किया गया। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इस दौरान मंच पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिज से जब एनडीटीवी ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह इस बात से अनभिज्ञ थे कि शेट्टी भी पब पर हमले के मामले में आरोपी थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने कदम को सुधार लिया है और अब वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उनकों पार्टी में शामिल करने का कदम उठाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं