विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2014

महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने कहा, एनसीपी को 125 से ज्यादा सीटें देने का सवाल ही नहीं

मुंबई:

कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 125−126 से ज़्यादा सीटें नहीं देगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने कहा है कि एनसीपी को इससे ज़्यादा सीटें देने का मतलब नहीं बनता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एनसीपी इतने पर नहीं मानती है तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। वहीं एनसीपी द्वारा मिले एक दिन के अल्टीमेटम पर उन्होंने कहा कि ऐसे अल्टीमेटम का कोई मतलब नहीं बनता है।

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए एनसीपी ने शनिवार को कहा था कि हमारी आधी सीटों की मांग से कोई समझौता नहीं होगा और कांग्रेस को इस पर दो दिनों में निर्णय लेना होगा।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हमने सुना है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में हमें 124 सीटें देना चाहती है। हमने कई बार उसे इस बात से अवगत कराया है कि हमें आधी सीटों से कम कुछ भी मंजूर नहीं।' महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को अगले एक या दो दिनों में निर्णय लेना होगा, अन्यथा चुनाव की प्रक्रिया में हम पिछड़ जाएंगे।' (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपने 'नए' फॉर्मूले से महाराष्ट्र में भी हरियाणा जैसा 'करिश्मा' करने की तैयारी में है बीजेपी, पढ़िए क्या है पूरा प्लान
महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने कहा, एनसीपी को 125 से ज्यादा सीटें देने का सवाल ही नहीं
Handwara Seat Result Live : हंदवाड़ा सीट से जेकेपीसी उम्मीदवार सज्जाद लोन आगे, देखें स्कोर कार्ड
Next Article
Handwara Seat Result Live : हंदवाड़ा सीट से जेकेपीसी उम्मीदवार सज्जाद लोन आगे, देखें स्कोर कार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com