विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

राहुल पर मतदान की गोपनीयता उल्लंघन का मामला नहीं बनता : चुनाव आयोग

राहुल पर मतदान की गोपनीयता उल्लंघन का मामला नहीं बनता : चुनाव आयोग
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अमेठी में मतदान के दिन एक मतदान केंद्र के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बाड़े में जा कर ‘मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन’ करने के आरोप के बारे में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को आज क्लीन चिट देते हुए कहा उस समय मतदान नहीं हो रहा था, इसलिए ऐसा कोई मामला नहीं बनता।

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'कोई मामला नहीं बनता।' उनसे सवाल किया गया था कि 7 मई को राहुल ने ईवीएम के बाड़े में जाकर क्या गुप्त मतदान के नियम का उल्लंघन किया था।

संपत ने बताया कि आयोग ने उस चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट से और अन्य लोगों से भी रिपोर्ट प्राप्त की है। उनसे यह तथ्य सामने आया है कि राहुल जब सुबह साढ़े दस बजे ईवीएम बाड़े में गए उस समय उस मशीन में खराबी थी और वह काम नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी फोटो खींचने वाले एक अखबार के फोटोग्राफर, अन्य उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों तथा अन्य माइक्रो पर्यवेक्षकों से बात करने पर पाया कि 'उस समय वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था।'

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'राहुल उस मशीन को देखने गए थे जो काम नहीं कर रही थी। जब वह वहां गए, तब वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था। कोई मामला नहीं बनता है।'

इन शिकायतों पर कि राहुल एक से अधिक ईवीएम बाड़ों में गए, उन्होंने कहा एक उम्मीदवार के रूप में वह अन्य मतदान केन्द्रों पर गए। शिकायत केवल एक ईवीएम बाड़े के बारे में ही थी।

आठ मई को अखबारों में फोटो छपी थीं जिनमें राहुल को ईवीएम मशीन के बाड़े का निरीक्षण करते दिखाया गया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ और आयोग से कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, राहुल गांधी, अमेठी में मतदान, पोलिंग बूथ में प्रवेश, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Election Commission, Rahul Gandhi, Voting In Amethi, Entry In Polling Booth, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com