विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2014

एनके सिंह ने जदयू से नाता तोड़ा, बीजेपी में शामिल होने के संकेत

एनके सिंह ने जदयू से नाता तोड़ा, बीजेपी में शामिल होने के संकेत
नई दिल्ली:

भाजपा में शामिल होने के संकेतों के बीच जदयू सांसद एन के सिंह ने आज अपनी पार्टी छोड़ दी। सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया है। उन्होंने उस पत्र में पार्टी छोड़ने के कारण भी बताए हैं, लेकिन उन्हें सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।

बिहार की वर्तमान स्थिति को लेकर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल जदयू द्वारा भाजपा से संबंध तोड़ने के बाद से विकास का मुद्दा पीछे छूट गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में काम कर चुके पूर्व नौकरशाह सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि उनकी सरकार अब राज्य के विकास की बजाए राजनीतिक अस्तित्व के मुद्दे पर केंद्रित होकर रह गई है।

भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने स्वीकार किया कि इस बारे में उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है।

73 वर्षीय सिंह जदयू के टिकट पर राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। उच्च सदन का उनका कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है।

नीतीश कुमार के प्रति गहरा असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार की स्थिति में आई हाल की बेहतरी के लिए अकेले राज्य के मुख्यमंत्री को नहीं, बल्कि संपूर्ण रूप से राजग को श्रेय देना चाहिए जो भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन के सिंह, जदयू, बिहार, नीतीश कुमार, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, N K Singh, JDU, Bihar, BJP, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com