विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में लाखों की चोरी, ट्रेन वैक्‍यूम कर भागे चोर 

रेल पुलिस ने बताया कि एक संगठित चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के सदस्य, ट्रेन में पहले से मौजूद थे. मौका पाकर उन्‍होंने चोरी की और एसी कोच से कूदकर फरार हो गए.

दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में लाखों की चोरी, ट्रेन वैक्‍यूम कर भागे चोर 
Rail Police, Gaya Ji, Bihar

नई दिल्‍ली से भुवनेश्वर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस (New Delhi-Bhuwaneshwar Duronto Express) में भीषण चोरी की घटना सामने आई है. संगठित चोर गिरोह ने ट्रेन में सफर कर रहे 6 यात्रियों के लाखों के सामानों की चोरी कर ली. घटना गुरुवार देर रात बिहार के गयाजी स्‍टेशन के पास की है. गया जी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में चोरों ने यात्रियों के बैग से लैपटॉप, मोबाइल और नकदी सहित करीब 4 लाख रुपये से अधिक के सामान चुरा लिए. 

चोरी करने के बाद अपराधी ट्रेन वैक्‍यूम कर भाग निकले. रात के अंधेरे में वैक्‍यूम के बाद दुरंतो एक्‍सप्रेस काफर देर तक घटनास्‍थल पर रुकी रही. इस मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जबकि घटनास्थल से ही करीब 4 लाख के सामान बरामद हुए हैं. 

मौके से सामान बरामद

रेल पुलिस के मुताबिक, चोर मौके पर चोरी किए गए सामान फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्‍थल से चोरों के फेंके गए, 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, 4 लेडीज पर्स और एक लैपटॉप बैग बरामद किया है. 

रेल पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद गयाजी रेल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और RPF प्रभारी राम सुमेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की.

रेल पुलिस ने बताया कि यात्रियों से चोरी हुए सामान में एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, लेडीज पर्स और कैश शामिल है, जिसकी कुल कीमत 4 लाख से ज्यादा होगी. इनमें से कुछ सामान बरामद हो गए हैं.  

संगठित चोर गिरोह का काम

रेल पुलिस ने बताया कि एक संगठित चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के सदस्य, ट्रेन में पहले से मौजूद थे. मौका पाकर उन्‍होंने चोरी की और एसी कोच से कूदकर फरार हो गए. रेल पुलिस की 10 सदस्यीय टीम ने रातभर छापेमारी की, जिसमें कुछ अहम सुराग मिले हैं.

रेल पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com