
बिहार विधानसभा अध्यक्ष के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 13 विधायकों को पृथक समूह के तौर मान्यता दिए जाने पर आरजेडी के विरोध के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी के घर में यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, लेकिन उस दल के शीर्ष नेता लालू प्रसाद इसके लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे तथा 'हुल्लड़' जैसा आचरण कर रहे हैं।
लालू प्रसाद के उन 13 विधायकों में पार्टी में लौटे नौ विधायकों के साथ बिहार विधानसभा की ओर मार्च के दौरान उनके कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के आवास पर पथराव किए जाने तथा बाद में अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी तथा उसके बाद राजभवन मार्च के बारे में नीतीश ने कहा कि जो कुछ भी किया गया, वह 'हुल्लड़' जैसा आचरण था।
उन्होंने आरजेडी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में भगदड़ मची है, तो उसे संभालना चाहिए, इसके लिए दूसरे किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराने से उनकी कमजोरी पर पर्दा नहीं पड़ जाएगा।
आरजेडी के 13 विधायकों के बिहार विधानसभा को उन्हें पृथक समूह के तौर मान्यता दिए जाने के लिए दिए गए आवेदन से उस पार्टी में उत्पन्न स्थिति की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि घर में आग लगी है, तो दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं