आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए वह बसपा सुप्रीमो मायावती की बजाय नरेंद्र मोदी को वरीयता देंगे।
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, टीवी चैनलों पर चल रहा है - 'केजरीवाल ने कहा कि मोदी और मायावती के बीच मैं मोदी को वरीयता दूंगा।' मैंने ऐसा कभी नहीं कहा।
'आप' नेता का ट्वीट मीडिया में आ रही इन खबरों के जवाब में है कि यदि कोई केजरीवाल के सिर पर बंदूक रख दे और उनसे मोदी और मायावती के बीच चुनने को कहे, तो वह मोदी को चुनेंगे।
केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए फिलहाल महाराष्ट्र में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी एवं गुजरात के उनके विकास के मॉडल पर तीखे हमले किए हैं। अपने पार्टी नेताओं के साथ उन्होंने पिछले सप्ताह गुजरात की यात्रा भी की थी, जिसका कथित उद्देश्य मोदी के विकास के दावों की पुष्टि करना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं